न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। निकटवर्ती बानसूर क्षेत्र के हमीरपुर थाना अंतर्गत धीरपुर गांव के एक 30 वर्षीय युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया। गनीमत रही कि परिवारजनों ने समय रहते युवक को संभाल लिया और कोटपूतली के बीडीएम जिला अस्पताल लेकर आए जहां युवक का इलाज जारी है।
KOTPUTLI: अधिकारी हैं साहब, ‘अहम’ तो रहेगा।
शर्मनाक ! 3 घंटे धूप में तपता रहा परिवार ?
बताया जा रहा है कि युवक पारिवारिक कारणों के चलते परेशान था, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया। बीडीएम चौकी प्रभारी भवानी सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी हरसोरा थाना अधिकारी ताराचंद शर्मा को दे दी है। पुलिस युवक के जहर खाने के मामले की जांच करेगी। फिलहाल बीडीएम अस्पताल में अशोक पुत्र लीला राम मेघवाल, उम्र 30 साल का इलाज जारी है।