20 और 21 मार्च को बंद रहेगा ‘पहचान’ पोर्टल
जयपुर। राजस्थान में जन्म, मृत्यु और विवाह पंजीयन से जुड़े ऑनलाइन कार्य 20 और 21 मार्च को नहीं हो सकेंगे। आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के अनुसार, ‘पहचान’ पोर्टल का भामाशाह स्टेट डाटा सेंटर (BSDC) पर माइग्रेशन किया जा रहा है, जिससे पंजीयन की प्रक्रिया और सुचारू हो सके।
फिलहाल, इस पोर्टल पर करीब 3.50 करोड़ रिकॉर्ड संग्रहीत हैं और भविष्य में यह संख्या और बढ़ेगी। माइग्रेशन प्रक्रिया के दौरान पोर्टल पर सभी सेवाएं अस्थायी रूप से बंद रहेंगी, जिससे इन दो दिनों में जन्म, मृत्यु और विवाह प्रमाण पत्र जारी नहीं किए जा सकेंगे।