Home Uncategorized बहरोड में पत्रकारों से बदसलूकी, कैमरे छीने … पढ़िए क्या है...

बहरोड में पत्रकारों से बदसलूकी, कैमरे छीने … पढ़िए क्या है पूरा मामला

0

न्यूज़ चक्र, कोटपुतली। बहरोड के जागुवास मोड़ पर स्थित पार्क कैलाश अस्पताल में बहरोड के स्थानीय पत्रकारों से बदसलूकी का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार बहरोड़ के पार्क कैलाश अस्पताल में एक युवक की मौत हो गई थी, जिस पर सूचना पर पहुंचे पत्रकारों ने कवरेज करनी चाही तो अस्पताल प्रशासन ने पत्रकारों को रोक दिया और कैमरे भी छीनने की बात सामने आई है।

जानकारी के अनुसार बहरोड़ के पार्क कैलाश हॉस्पिटल में एक 34 वर्षीय युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। युवक को हल्का पेट दर्द होने की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। युवक की मौत होने पर ग्रामीणों व परिजनों ने विरोध शुरू कर दिया था जिसकी सूचना पर पत्रकार कवरेज करने पहुंचे थे।

Exit mobile version