गुरूवार, अक्टूबर 9, 2025
होम ब्लॉग

विद्युत विभाग के शाहपुरा एईएन एपीओ, अमर्यादित व्यवहार की मिली थी शिकायत

0

खबर की वस्तु स्थिति जानने के लिए स्थानीय पत्रकार ने किया था अधिकारी को फोन। एईएन पर आरोप-अमर्यादित भाषा में की पत्रकार से बातशिकायत के बाद विभाग ने किया एपीओ।

शाहपुरा (जयपुर)। शाहपुरा विद्युत विभाग एक बार फिर सुर्खियों में है। विभाग के एईएन अंकित बलौदा को अमर्यादित भाषा के प्रयोग के मामले में एपीओ (Awaiting Posting Order) कर दिया गया है।

मामला तब सामने आया जब शाहपुरा के एक स्थानीय पत्रकार ने हाल ही में हुई एक युवक की विद्युत दुर्घटना में मौत को लेकर विभाग की लापरवाही पर खबर की वस्तुस्थिति जानने हेतु एईएन अंकित बलौदा से फोन पर संपर्क किया। आरोप है कि इस दौरान अधिकारी ने पत्रकार से अमर्यादित और अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया।

screenshot 2025 10 08 12 06 36 28 c37d74246d9c81aa0bb824b57eaf70628964763970206525850

सूत्रों के अनुसार, पत्रकार ने इस घटना की जानकारी जिला कलेक्टर जयपुर, जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह तथा शाहपुरा विधायक मनीष यादव को दी। विधायक यादव ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई थी। इस घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त हो गया था, और लोगों ने विभागीय लापरवाही के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया था। उस समय भी विधायक ने मौके पर पहुंचे XEN को निर्देश दिए थे कि लापरवाह अधिकारियों के विरुद्ध तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

लगातार मिल रही शिकायतों और पत्रकार के साथ हुए अमर्यादित व्यवहार की पुष्टि के बाद विभाग ने एईएन अंकित बलौदा को एपीओ कर दिया है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यह कार्रवाई देर से सही, मगर न्याय की दिशा में एक आवश्यक कदम है।

वहीं, पत्रकार समुदाय ने भी इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा है कि—
“अगर जनसेवा के दायित्व निभाने वाले अधिकारी ही जवाबदेही से बचने लगें तो व्यवस्था पर प्रश्नचिह्न खड़ा होता है।”

क्षेत्र में अब लोग उम्मीद जता रहे हैं कि इस घटना के बाद विभाग अपने व्यवहार और कार्यप्रणाली में सुधार लाएगा।

नीमराना में भव्य श्रीराम शोभायात्रा ने भक्तों को भावविभोर किया

0

न्यूज चक्र (रमेशचंद्र) नीमराना कस्बा शुक्रवार देर शाम भक्ति और आस्था के रंग में रंग गया, जब आदर्श कला रंगमंच की ओर से भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण और हनुमानजी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। रामलीला समापन के अवसर पर आयोजित इस शोभायात्रा में “जय श्रीराम” के जयघोष से पूरा कस्बा गूंज उठा।

img 20251004 wa01765233256890431270479


यात्रा का शुभारंभ बावड़ी रोड स्थित हनुमान मंदिर से हुआ। समाजसेवी रविंद्र यादव, श्रीश्याम मंदिर कमेटी अध्यक्ष कमल यादव, कोषाध्यक्ष हवा सिंह यादव और सुनील कुमार सैन ने रामध्वजा दिखाकर शोभायात्रा को रवाना किया। आदर्श कला रंगमंच के निदेशक सुनील कुमार शर्मा और अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया।

img 20251004 wa01717262726720687395034


कस्बे के मुख्य मार्गों से होते हुए यात्रा तालाब परिसर स्थित रामलीला मंच भवन तक पहुंची। डीजे, गाजे-बाजे और धार्मिक गीतों की धुन पर श्रद्धालु झूम उठे। रास्तेभर व्यापारियों और स्थानीय नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया।शोभायात्रा के समापन के बाद रामलीला कलाकारों ने भगवान श्रीराम के 14 वर्ष के वनवास से अयोध्या लौटने, भरत द्वारा नगर सीमा से उनका स्वागत करने और राजतिलक की भव्य लीला का मंचन किया।

img 20251004 wa01748724406280192441372


कार्यक्रम में ग्रामीणों, व्यापारियों, रामभक्तों और समाज के विभिन्न वर्गों की बड़ी संख्या में मौजूदगी रही, जिसने इस आयोजन को यादगार बना दिया। नीमराना कस्बे में यह भव्य शोभायात्रा भक्ति और एकता का अद्भुत संगम थी।

नीमराना में NSUI उपाध्यक्ष राहुल झांसला का भव्य स्वागत

0

न्यूज चक्र (रमेशचंद्र) नीमराना। दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ (NSUI) के उपाध्यक्ष राहुल झांसला का शनिवार को नीमराना स्थित आयुष होटल पर भव्य स्वागत किया गया। यह स्वागत कार्यक्रम दिल्ली से बहरोड़ जाते समय हुआ, जिसका आयोजन फौलादपुर निवासी अंकित यादव द्वारा किया गया था।
इस अवसर पर कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिनमें नंदराम बाबा, परमानंद सैनी, लोकेश यादव, विनोद कुमार, अनिल यादव, विकास यादव, मिंटू यादव, पार्षद पंकज यादव, भूपेंद्र शर्मा, राहुल चौहान और मनदीप गुर्जर शामिल थे।

img 20251004 wa01643160153289824553354


राहुल झांसला ने दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव 2025 में उपाध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की, जिसमें उन्हें 29,339 वोट मिले। उनकी इस जीत ने राजस्थान के छात्रों के लिए गर्व का क्षण लाया है, क्योंकि वे राजस्थान के अलवर जिले से ताल्लुक रखते हैं। नीमराना में हुआ यह स्वागत राहुल झांसला के छात्र राजनीति में योगदान और उनकी उपलब्धियों को दर्शाता है। उनकी जीत और स्वागत से स्थानीय युवाओं और समर्थकों में उत्साह है।

दिल्ली हाईवे पर दर्दनाक हादसा: बाइक सवार युवक की मौत, एक घायल

0

न्यूज चक्र (रमेशचंद्र) नीमराना के दिल्ली हाईवे पर जनकसिंहपुरा गांव के पास रविवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। कैंटर चालक ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी, जिससे एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

नीमराना थाना प्रभारी ने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब दोनों युवक कंपनी में ड्यूटी कर घर लौट रहे थे। मृतक की पहचान अंकित (28) पुत्र धर्मपाल यादव, निवासी पावटी बावल (हरियाणा) के रूप में हुई है। वहीं, साथी राहुल (28) पुत्र राजवीर यादव, निवासी पावटी बावल (हरियाणा) गंभीर रूप से घायल हो गए। राहुल को पहले नजदीकी अस्पताल इंदु में भर्ती कराया गया, बाद में उन्हें नीमराना से अन्य जगह रेफर कर दिया गया।

अंकित की बॉडी का पोस्टमार्टम नीमराना सीएचसी की मोर्चरी पर करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। सड़क हादसे अक्सर लापरवाही, तेज गति और यातायात नियमों की अनदेखी के कारण होते हैं। ऐसे हादसों को रोकने के लिए जागरूकता और सख्त यातायात नियमों का पालन जरूरी है।स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुटी है और कैंटर चालक की तलाश की जा रही है।

img 20250929 wa02114919758212082083935