खबर की वस्तु स्थिति जानने के लिए स्थानीय पत्रकार ने किया था अधिकारी को फोन। एईएन पर आरोप-अमर्यादित भाषा में की पत्रकार से बात। शिकायत के बाद विभाग ने किया एपीओ।
शाहपुरा (जयपुर)। शाहपुरा विद्युत विभाग एक बार फिर सुर्खियों में है। विभाग के एईएन अंकित बलौदा को अमर्यादित भाषा के प्रयोग के मामले में एपीओ (Awaiting Posting Order) कर दिया गया है।
मामला तब सामने आया जब शाहपुरा के एक स्थानीय पत्रकार ने हाल ही में हुई एक युवक की विद्युत दुर्घटना में मौत को लेकर विभाग की लापरवाही पर खबर की वस्तुस्थिति जानने हेतु एईएन अंकित बलौदा से फोन पर संपर्क किया। आरोप है कि इस दौरान अधिकारी ने पत्रकार से अमर्यादित और अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया।

सूत्रों के अनुसार, पत्रकार ने इस घटना की जानकारी जिला कलेक्टर जयपुर, जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह तथा शाहपुरा विधायक मनीष यादव को दी। विधायक यादव ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई थी। इस घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त हो गया था, और लोगों ने विभागीय लापरवाही के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया था। उस समय भी विधायक ने मौके पर पहुंचे XEN को निर्देश दिए थे कि लापरवाह अधिकारियों के विरुद्ध तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
लगातार मिल रही शिकायतों और पत्रकार के साथ हुए अमर्यादित व्यवहार की पुष्टि के बाद विभाग ने एईएन अंकित बलौदा को एपीओ कर दिया है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यह कार्रवाई देर से सही, मगर न्याय की दिशा में एक आवश्यक कदम है।
वहीं, पत्रकार समुदाय ने भी इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा है कि—
“अगर जनसेवा के दायित्व निभाने वाले अधिकारी ही जवाबदेही से बचने लगें तो व्यवस्था पर प्रश्नचिह्न खड़ा होता है।”
क्षेत्र में अब लोग उम्मीद जता रहे हैं कि इस घटना के बाद विभाग अपने व्यवहार और कार्यप्रणाली में सुधार लाएगा।