Home Rajasthan News Jaipur विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता ने संभाला कार्यभार, अधिकारियों ने किया...

विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता ने संभाला कार्यभार, अधिकारियों ने किया स्वागत

0
https://secureservercdn.net/160.153.137.14/e9n.fd0.myftpupload.com/wp-content/uploads/2022/05/km_20220513-1_1080p.mp4?time=1652443817

न्यूज़ चक्र। कोटपूतली के नारेहडा में विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता नरेंद्र बाकोलिया को पिछले दिनों एसीबी ने ट्रैप कर लिया था। जिसके बाद से यह पद रिक्त चल रहा था। अब इस पद पर कनिष्ठ अभियंता राकेश को नियुक्त किया गया है।

कनिष्ठ अभियंता राकेश ने आज कार्यभार संभाला है। इस अवसर पर विद्युत विभाग के सहायक अभियंता उधम सिंह यादव व कनिष्ठ अभियंता परमजीत यादव ने कनिष्ठ अभियंता राकेश का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान विद्युत विभाग के कर्मचारी गण व ग्रामीण मौजूद रहे।

Exit mobile version