न्यूज़ चक्र, कोटपूतली / पावटा। जयपुर दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग के पावटा सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के सामने सड़क मार्ग क्रॉसिंग पर एक ट्रक मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मारकर फरार हो गया। दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।
ट्रैफिक कर्मी एवं स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पावटा ले जाया गया। दुर्घटना में घायल मोटरसाइकिल सवार का चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर उसकी हालत गंभीर होने पर कोटपूतली बीडीएम अस्पताल रेफर कर दिया। घायल कल्याण सिंह विराट नगर का रहने वाला है।
गौरतलब है कि पावटा के सीएचसी कट पर आए दिन हादसे होते रहते हैं। लेकिन हादसे रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। पिछले दिनों क्षेत्रीय सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने यहां पुलिया निर्माण की बात कही थी लेकिन वह आश्वासन अभी धरातल पर नहीं उतर पाया है।