Home Rajasthan News Jaipur होटलों पर सिलसिलेवार फायरिंग मामला, 8 आरोपियों ने दिया घटना को अंजाम,...

होटलों पर सिलसिलेवार फायरिंग मामला, 8 आरोपियों ने दिया घटना को अंजाम, 2 पुलिस की गिरफ्त में…

0

न्यूज़ चक्र कोटपूतली। कोटपूतली में महाशिवरात्रि की रात एक के बाद एक तीन होटलों में फायरिंग प्रकरण में कोटपूतली थाना पुलिस ने 8 आरोपियों की पहचान कर दो को अपनी गिरफ्त में ले लिया है।

img 20220306 wa00323825644154112450678

जयपुर ग्रामीण एसपी मनीष अग्रवाल ने आज प्रकरण का खुलासा करते हुए बताया कि 1 मार्च, महाशिवरात्रि की रात करीब 9 बजे आरोपी प्रदीप रावत के नेतृत्व में 8 लोगों ने एक ही समय में कोटपूतली के मुख्य हाईवे पर स्थित होटल कांजी, कमलनाथ व राधारानी पर अंधाधुंध फायरिंग कर 50 हजार मासिक रंगदारी वसूलने का पर्चा थमा दिया। घटना के बाद जहां होटल व्यवसायियों व आमजन में दहशत का माहौल हो गया वहीं पुलिस ने भी घटना को गंभीरता से लिया। मौके पर जयपुर रेंज आईजी उमेश दत्ता, जयपुर ग्रामीण एसपी मनीष अग्रवाल, भिवाड़ी एसपी शांतनु कुमार व स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने प्रत्येक होटल पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और पूरी जानकारी जुटाई।

इसके बाद 4 मार्च को कोटपूतली ASP विधा प्रकाश के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। जिसमें वृत्ताधिकारी डॉ. सध्या यादव, वृत्त कोटपूतली, थाना प्रभारी कोटपूतली सवाई सिंह, थाना प्रभारी प्रागपुरा हवासिह, थानाप्रभारी चन्दवाजी दिलीप सिंह, थानाप्रभारी पनियाला हितेश व डीएसटी टीम के जिला प्रभारी हेमराज एवं साईबर सैल से लक्ष्मीकान्त व कमलेश तथा पुलिस थाना झुंझनू सदर के थानाप्रभारी, मनीष शर्मा को शामिल किया गया। इसके साथ ही घटना के मुख्य आरोपी प्रदीप रावत, अमित सिंह राजपूत व विशाल धानका की गिरफ्तारी के लिए प्रत्येक पर 5 हजार के ईनाम की घोषणा की गई।

गठित पुलिस टीम ने तकनीकी सहायता व पुलिस मुखबिर तंत्र सूचना के आधार पर सरिस्का वन क्षेत्र से तीनों आरोपियों को घेराबंदी कर दबोच लिया और बापर्दा गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से 2 अवैध हथियार 1 जिंदा कारतूस व एक खाली खोल बरामद किया गया है।

समाचार से जुड़े अन्य अपडेट थोड़ी देर में…

Exit mobile version