पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। निकटवर्ती ग्राम पंचायत भूरी भड़ाज में मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर उड़ान टीम एवं जनसेवा समिति द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 09वीं दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में क्षेत्र के अनेक युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक एवं कोटपूतली-बहरोड़ जिले के कांग्रेस पार्टी जिलाध्यक्ष इन्द्रराज गुर्जर, त्रिवेणी धाम के स्वामी समाज अध्यक्ष मुकेश स्वामी एवं दिल्ली से युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव विकास स्वामी रहे। मुख्य अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान भांकरी निवासी हेमंत गढ़वाल, द्वितीय स्थान पांचुडाला के सचिन सिंह एवं तृतीय स्थान पंडितपुरा निवासी रवि मीणा ने प्राप्त किया। विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप नगद राशि एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। साथ ही अन्य दस प्रतिभागियों को भी स्मृति चिन्ह एवं नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

पूर्व विधायक इन्द्रराज गुर्जर ने कहा कि किसी भी खेल में जीत-हार एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। हारने वाले प्रतिभागियों को निराश होने से बचकर अधिक मेहनत करनी चाहिए।

संयोजक एवं पूर्व पंसस हरिद्वारीलाल स्वामी ने कहा कि उड़ान टीम भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को जारी रखेगी, ताकि युवा प्रेरित होकर सेना भर्ती सहित अन्य क्षेत्रों में अपने सपनों को साकार कर सकें।

इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता धर्मसिंह भैंसलाना, पूर्व पंच लालचंद यादव, एईएन पांचूराम, केशव स्वामी, अमनदीप खोजा, रामजीलाल स्वामी, श्रीराम यादव, दिनेश यादव, हवासिंह स्वामी, रामकरण यादव, कुंदन लाल, महेश कुमार, जगदीश, रामनिवास सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।




