Home Rajasthan News Kotputli 36 छात्राओं को मिला निशुल्क आरएससीआईटी कंप्यूटर कोर्स का अवसर

36 छात्राओं को मिला निशुल्क आरएससीआईटी कंप्यूटर कोर्स का अवसर

0

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चयनित बालिकाओं और महिलाओं के लिए निशुल्क आरएससीआईटी कंप्यूटर कोर्स शुरू किया गया है। इस कोर्स का संचालन एम. के. कंप्यूटर सेंटर, कोटपूतली द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व चेयरमैन महेंद्र कुमार सैनी, वार्ड नंबर 2 पार्षद रामकरण सैनी, पत्रकार महेश कुमार सैनी, सुंदर सैनी, रामशरण सैनी, मनोज यादव सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा किया गया। 

निशुल्क आरएससीआईटी कंप्यूटर कोर्स का अवसर

इस अवसर पर छात्राओं को निशुल्क पाठ्य सामग्री वितरित की गई। एम. के. कंप्यूटर सेंटर के निदेशक बाबू लाल सैनी ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा दिसंबर माह में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया चलाई गई थी, जिसके तहत चयनित महिलाओं और बालिकाओं को तीन महीने के फ्री कंप्यूटर ट्रेनिंग कोर्स का अवसर मिला है। 

कंप्यूटर शिक्षा से आत्मनिर्भर बनेंगी छात्राएं

यह कोर्स ऑनलाइन वर्क, एमएस वर्ड, एमएस एक्सेल, एमएस पावरपॉइंट और ऑफिस वर्क जैसी उपयोगी डिजिटल स्किल्स सिखाने में मदद करेगा, जिससे महिलाएं और छात्राएं आत्मनिर्भर बन सकेंगी। 

इस पहल से डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा मिलेगा और महिलाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। इस तरह के निशुल्क कंप्यूटर कोर्स समाज में डिजिटल जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version