निर्जला एकादशी पर लगाए गए मीठे पानी की जगह- जगह छबीले और भंडारे

Date:

न्यूज़ चक्र. कोटपूतली में निर्जला एकादशी पर मीठे पानी की जगह- जगह छबीले और भंडारे लगाए गए.  समाजसेवी संस्थाओं और लोगों ने जगह- जगह स्टॉल लगाकर लोगों को मीठा पानी पिलाया. मुख्य मार्गों पर राहगीरों को रोक- रोक कर पानी पिलाया गया. एकादशी को लेकर महिलाओं ने व्रत भी रखा.

व्यापारी दुर्गेश गुप्ता ने बताया कि निर्जला एकादशी के दिन प्यासे को पानी पिलाना ही सबसे बड़ा धर्म है. आज उनके माता- पिता की शादी की सालगिरह भी है जिसे पूरे परिवार ने राहगीरों को समाख्या खीर खिलाकर मनाई. 

निर्जला एकादशी

आपको बता दें कि समाजसेवी संस्थानों व मार्केट के व्यापारियों द्वारा जगह- जगह मीठे पानी की छबील लगाई गई यहां तक कि हाईवे पर भी जगह- जगह दुकानदारों ने वाहन चालकों को रोककर मीठा पानी पिलाया.

img 20230531 wa00196108047737495943466

कोटपूतली के अग्रसेन चौक, महात्मा ज्योतिबा फुले चौक, आजाद चौक, पुतली रोड व बानसूर रोड पर व्यापारियों ने नींबू की शिकंजी व शरबत पिलाया तो BDM जिला अस्पताल व बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने पुलिया के नीचे जगह- जगह दुकानदारों ने गन्ने का जूस राहगीरों को वितरित किया. 

कोटपूतली के गोकुल टावर पर आओ साथ चले संस्था द्वारा निर्जला एकादशी पर गन्ने का रस पिलाया गया। इस मौके पर आओ साथ चले संस्था के स्थानीय संयोजक आनंद मित्तल, अशोक अवाना, मनोज शर्मा, योगेश शर्मा, नरेश सैनी, मुकेश सैन, शेरसिंह सराधना, महिपाल, यशपाल, कान्हा आदि उपस्थित रहे।

इसी तरह निर्जला एकादशी के मौक़े पर मित्तल स्माईल केयर के सामने “जल मंदिर”डाबला रोड पर श्रीमती किस्तुरी देवी मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा मिल्क रॉज़(मीठे पानी) और देसी घी के हलवे की प्रसादी हज़ारों लोगो ने ग्रहण की।

इस मौक़े पर भामाशाह बजरंग प्रसाद मित्तल, दिलीप मित्तल, डॉ अरविन्द मित्तल, भाजपा नगर उपाध्यक्ष शशि मित्तल, नरेश गर्ग, मुकेश सैनी, चौथमल मित्तल, गौरव मित्तल, लायंस क्लब से कमल गुप्ता, अग्रवाल समाज अध्यक्ष अशोक गुप्ता, घनश्याम अथोनिया, विक्रम कसाना, रमेश सैनी फूल वाले, भुपेन्द्र यादव्, पुष्कर शर्मा, विकाश जांगल, इंद्राज कसाना, सुभाष रावत, दीपक् शर्मा, सोनू शेखावत, तरुण, कमलेश छावड़ी, विकाश जिंदल, आशु बजाज, पराग गुप्ता, हरी ओम, अंशुल, संदीप गोयल, सौरभ मित्तल, टेम्पो एसोसिएशन के हंसराज स्वामी, लक्ष्मण व सुभाष मौजूद रहे।

img 20230531 wa00383628005225919557665

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

भारत विकास परिषद नीमराना शाखा का दायित्व ग्रहण समारोह 11 अक्टूबर को, समाजसेवा की नई दिशा में कदम

न्यूज चक्र (रमेशचंद्र) नीमराना भारत विकास परिषद, नीमराना...

विद्युत विभाग के शाहपुरा एईएन एपीओ, अमर्यादित व्यवहार की मिली थी शिकायत

खबर की वस्तु स्थिति जानने के लिए स्थानीय पत्रकार...

नीमराना में भव्य श्रीराम शोभायात्रा ने भक्तों को भावविभोर किया

न्यूज चक्र (रमेशचंद्र) नीमराना कस्बा शुक्रवार देर शाम...