न्यूज़ चक्र, कोटपूतली. सीएम अशोक गहलोत का आज कोटपूतली आने का कार्यक्रम है. सीएम के दौरे को लेकर प्रशासन चाक-चौबंद होने का दावा कर रहा है वही सभा स्थल के बाहर एलबीएस कॉलेज की दीवारों पर देर रात किसी ने पेपर लीक प्रकरण को लेकर काले पोस्टर लगा दिए. एलबीएस कॉलेज की दीवारों पर लगाए गए काले पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हुए तो प्रशासन में हड़कंप मच गया. हालांकि पुलिस प्रशासन ने पोस्टरों को दीवार से हटवा दिया है लेकिन सीएम की सभा से पहले सभा स्थल पर पोस्टर लगना चर्चा का विषय बन गया है।

सीएम अशोक गहलोत की सभा से ठीक पहले दीवारों पर लगाए गए काले पोस्टर पेपर लीक प्रकरण को लेकर है. लगाए गए पोस्टरों में सौजन्य भाजपा युवा नेता राजेश रावत का नाम लिखा हुआ है. इधर कोटपूतली एएसपी विद्या प्रकाश ने बताया कि जानकारी में आने पर सभी पोस्टरों को वहां से हटा दिया गया है.
- नीमराना में भव्य श्रीराम शोभायात्रा ने भक्तों को भावविभोर किया
- नीमराना में NSUI उपाध्यक्ष राहुल झांसला का भव्य स्वागत
- दिल्ली हाईवे पर दर्दनाक हादसा: बाइक सवार युवक की मौत, एक घायल
- फौलादपुर आयुष्मान आरोग्य मंदिर में “स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार” कैंप का सफल आयोजन
- पुलिस लाइन कोटपूतली-बहरोड़ में ‘रक्षक–स्वास्थ्य संवाद’ कार्यक्रम, योग और आयुर्वेद से सराबोर रहा माहौल