
न्यूज चक्र (रमेशचंद्र) नीमराना। नगर पालिका क्षेत्र के नाघोड़ी गांव में शुक्रवार रात्रि को श्याम बाबा का विशाल जागरण एवं झांकी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने जमकर झांकी का आनंद लिया।

आयोजन के दौरान सामाजिक कार्यकर्ता विनोद कुमार सैन ने बताया कि शनिवार को दिनभर श्याम बाबा को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया तथा रात्रि को जागरण किया गया। जागरण के दौरान कलाकारों के द्वारा आकर्षक झांकियां पेश की गईं।

मुख्य अतिथि मुंडावर विधायक ललित यादव ने श्याम बाबा के दरबार में हाजिरी लगाते हुए क्षेत्र की खुशहाली के लिए कामना की। जयदीप यादव एंड पार्टी के द्वारा श्याम बाबा का गुणगान किया गया रात्रि जागरण के दौरान श्रद्धालुओं ने श्याम बाबा के भजनों पर जमकर लुत्फ उठाते हुए भक्ति रंग में रंगे रहे। आयोजन में उपस्थिति आसपास के ग्रामीण श्रद्धालु भी मौजूद रहे।
