img 20250713 wa01047569153108714452774

न्यूज चक्र (रमेशचंद्र) नीमराना। केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री एवं अलवर सांसद भूपेंद्र यादव ने रविवार को नीमराना स्थित ऐतिहासिक बावड़ी परिसर के पास आयोजित समारोह में 28 किलोमीटर लंबे स्टेट हाईवे 111A का शिलान्यास किया। यह परियोजना ₹50 करोड़ की लागत से पूरी की जाएगी, जो नीमराना सहित आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने वाला एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

img 20250713 wa01018862324637186598429

संयोजक संतोष बलवान यादव व बलवान सिंह यादव ने किया मंत्री का भव्य स्वागत। इस ऐतिहासिक मौके पर शिलान्यास कार्यक्रम की संयोजक नीमराना पंचायत समिति प्रधान संतोष बलवान यादव एवं भाजपा नेता, प्रथम जिलाध्यक्ष बलवान सिंह यादव ने केंद्रीय मंत्री का 51 किलो की विशाल फूल माला पहनाकर एवं पुस्तक भेंट कर आत्मीय स्वागत किया।

img 20250713 wa01047569153108714452774

“यह सिर्फ सड़क नहीं, विकास की धारा है” – भूपेंद्र यादव

यादव ने अपने संबोधन में कहा: कि यह स्टेट हाईवे केवल एक सड़क परियोजना नहीं, बल्कि यह विकसित भारत की ओर बढ़ाया गया एक ठोस और दूरदर्शी कदम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का सपना है कि 2047 तक भारत एक विकसित राष्ट्र के रूप में खड़ा हो। इस दिशा में यह हाईवे नीमराना और आसपास के गांवों के लिए रोज़गार, कनेक्टिविटी और समृद्धि के नए द्वार खोलेगा।

img 20250713 wa01032529288844893468178

उन्होंने कहा कि “संपर्क से समृद्धि” मोदी सरकार की प्राथमिकता है। ग्रामीण व अर्ध-शहरी क्षेत्रों को मजबूत सड़क नेटवर्क से जोड़ना, बुनियादी ढांचे को विकसित करना और नए अवसरों का सृजन करना सरकार का लक्ष्य है।

img 20250713 wa01058816488143073017537

“अभी तो एक साल हुआ है, अगले चार साल रहूंगा आपके साथ” अपने भाषण के अंत में भूपेंद्र यादव ने नीमराना वासियों से वादा करते हुए कहा: अभी तो एक वर्ष ही हुआ है, और मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आने वाले चार वर्षों में मैं लगातार आपके बीच रहकर इस क्षेत्र को विकास की दिशा में नई ऊंचाइयों तक ले जाऊंगा।

20250713 104045149956611806729714

जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं की रही बड़ी उपस्थिति, इस अवसर पर मंच पर बहरोड़ विधायक डॉ. जसवंत यादव, जिला प्रमुख बी एस चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष महासिंह चौधरी, पूर्व जिलाध्यक्ष उम्मेद सिंह भाया, पूर्व प्रधान सविता देवी, पूर्व प्रधान देशराज खरेरा, डॉ. अंजलि यादव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रोहिताश यादव,समाजसेवी इंद्र यादव सहित समस्त सरपंचगण, पंचायत समिति सदस्य, मंडल अध्यक्षगण, एवं सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

20250713 1123023284712645684154142

कार्यक्रम ने नीमराना क्षेत्र में न केवल एक नई सड़क की नींव रखी, बल्कि क्षेत्रीय विकास, राजनीतिक एकजुटता और सरकार की जनप्रतिबद्धता का भी परिचय दिया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You missed