
कोटपूतली-बहरोड़। कस्बे के ऐतिहासिक आजाद चौक पर अमर शहीद, स्वतंत्रता सेनानी और महान क्रांतिकारी पं. चन्द्रशेखर आजाद की आदमकद प्रतिमा लगवाने की मांग एक बार फिर जोर पकड़ने लगी है। ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों ने रविवार को विधायक हंसराज पटेल से मिलकर ज्ञापन सौंपा और मांग की कि राज्य सरकार, स्थानीय प्रशासन और नगर परिषद अनुमति प्रदान करें, तो समाज स्वयं अपने खर्चे पर प्रतिमा एवं चबूतऱा निर्माण करवाने को तैयार है।

ब्राह्मण सभा अध्यक्ष नवरत्न शर्मा, महामंत्री वी.के. नवल शर्मा, संरक्षक पं. मूलचंद शर्मा सहित पदाधिकारियों ने बताया कि पिछले तीन वर्षों से विभिन्न सामाजिक संगठनों, समाजसेवियों और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर इस मांग को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इससे पूर्व नगर परिषद आयुक्त नूर मोहम्मद, सभापति पुष्पा सैनी और जिला कलेक्टर प्रियंका गोस्वामी को भी ज्ञापन सौंपे जा चुके हैं। विधायक पटेल ने प्रतिनिधिमंडल को शीघ्र सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया।
समाज प्रतिनिधियों ने बताया कि वर्ष 1930 में स्वतंत्रता संग्राम के दौरान पं. चन्द्रशेखर आजाद भेष बदलकर तत्कालीन गंगा चौक—जो बाद में आजाद चौक कहलाया—पर एक धार्मिक कार्यक्रम रूपी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे। ब्रिटिश पुलिस को इसकी भनक लगने पर वे पहले ही वहां से रवाना हो गए थे। इसी ऐतिहासिक घटना के कारण यह चौक आजाद चौक के नाम से प्रसिद्ध हुआ। समाज का कहना है कि आजाद का कोटपूतली आगमन क्षेत्र के लिए गौरवपूर्ण इतिहास है, जिसे नई पीढ़ी तक पहुँचाना आवश्यक है।
इससे पूर्व भी समाजसेवी, सामाजिक संगठन और कार्यकर्ताओं द्वारा राज्य मंत्री संजय शर्मा, वित्त आयोग अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी तथा सांसद राव राजेन्द्र सिंह को प्रतिमा स्थापना हेतु ज्ञापन दिये जा चुके हैं। तीन वर्ष पूर्व सौन्दर्यीकरण कार्य के दौरान यहां मौजूद चबूतऱा हटा दिया गया था। आजाद चौक पिछले 100 वर्षों से कोटपूतली की सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक और प्रशासनिक गतिविधियों का प्रमुख केंद्र रहा है। समाज का कहना है कि जिस चौक का नाम ही आजाद के नाम पर पड़ा, वहां उनकी प्रतिमा स्थापित होना जनभावनाओं का सम्मान और राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा होगा।




