

विराटनगर। जयपुर–अलवर नेशनल हाईवे संख्या 248-ए पर सोमवार देर रात खातोलाई के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। बोलेरो कार और अल्टो कार में आमने-सामने की भिड़ंत में अल्टो कार सवार चालक रविंद्र पुत्र बद्री प्रसाद सैनी (45 वर्ष) निवासी शाहपुरा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि अल्टो कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और चालक को बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।वहीं बोलेरो सवार चालक को हल्की चोटें आई हैं।

हादसे की सूचना मिलते ही भाबरू थाना अधिकारी रामकिशोर में जाब्ते मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारू कराया। पुलिस ने घटनास्थल का मौका-मुआयना कर आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ की है।मंगलवार सुबह मृतक रविंद्र का शाहपुरा उप जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।



