
लक्ष्मी नगर स्थित आरएमएस प्रतिष्ठान प्रांगण होगा कथा स्थल, 20 दिसंबर को विशाल कलश यात्रा
न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। शहर के लक्ष्मी नगर स्थित आरएमएस प्रतिष्ठान प्रांगण (कथा स्थल) पर श्रीमद् भागवत कथा एवं कलश यात्रा के आयोजन को लेकर एक महत्वपूर्ण तैयारी बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी धार्मिक आयोजन को सुव्यवस्थित, भव्य एवं अनुशासित रूप से संपन्न कराने को लेकर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया तथा विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए कार्यकर्ताओं को स्पष्ट जिम्मेदारियां सौंपी गईं।

बैठक में उपस्थित वरिष्ठ कार्यकर्ताओं एवं श्रद्धालुओं के सुझावों पर विचार करते हुए श्रीमद् भागवत कथा एवं कलश यात्रा के संचालन हेतु 15 सदस्यीय समिति के गठन का निर्णय लिया गया। सर्वसम्मति से कैलाशचंद सैनी कपड़े वाले को समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
बैठक में जानकारी दी गई कि कलश यात्रा प्रातः 11 बजे कोटपूतली स्थित श्री राम भवन से प्रारंभ होकर मैन चौराहा होते हुए बबेरवाल मैरिज गार्डन के पास स्थित आरएमएस कथा स्थल, लक्ष्मी नगर पहुंचेगी। यात्रा के दौरान अनुशासन, सुरक्षा एवं धार्मिक मर्यादाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा। बैठक में श्रीमद् भागवत कथा से जुड़े सैकड़ों कार्यकर्ता एवं भक्तगण मौजूद रहे।

आयोजकों के अनुसार श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ 21 दिसंबर से होगा, जो 27 दिसंबर तक चलेगी। कथा प्रवक्ता साध्वी संत चरणदास सुनीता बहिन, राधा गोविंद मंदिर गोपालगढ़, त्रिवेणी धाम द्वारा कथा वाचन किया जाएगा। कथा के समापन अवसर पर प्रसादी वितरण का कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम व्यवस्थापक रमेशचंद सैनी एवं मोहनलाल सैनी ने बताया कि कलश यात्रा में श्री खोजी पीठ त्रिवेणी धाम से महाराज राम रिक्षपाल दास देवाचार्य, कालाकोटा से बलदेवदास महाराज एवं मंद महाराज सहित लगभग 20 साधु-संतों की सहभागिता रहेगी। आयोजकों ने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।



