पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। दिल्ली–जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पावटा कस्बे में बढ़ते जाम से निजात दिलाने को लेकर पूर्व विधायक सुभाष चन्द्र शर्मा ने केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर फ्लाईओवर व अंडरपास निर्माण की मांग की है।

शर्मा ने पत्र में बताया कि पावटा उपखण्ड मुख्यालय पर राजमार्ग निर्माण के दौरान पूर्व में एक अत्यंत छोटा अंडरपास बनाया गया था। संकीर्ण निर्माण के चलते प्रतिदिन भारी जाम की समस्या उत्पन्न होती है, जिससे कस्बे का सामान्य आवागमन प्रभावित रहता है। स्थानीय निवासियों के अलावा आसपास के लगभग 50 से अधिक गांवों के हजारों लोग प्रतिदिन पावटा होकर विभिन्न कार्यालयों व बाजारों की ओर आते-जाते हैं।
पूर्व विधायक ने पत्र में मुख्य स्टैंड पर भाँकरी रोड के सामने बड़ा व ऊँचा फ्लाईओवर, राजकीय उपजिला अस्पताल के सामने दूसरा फ्लाईओवर तथा नवोदय रोड के सामने ऊँचा अंडरपास निर्माण की आवश्यकता जताई। शर्मा ने कहा कि जब तक दो फ्लाईओवर और एक बड़ा अंडरपास नहीं बनाया जाएगा, तब तक पावटा कस्बा जाम की समस्या से मुक्त नहीं हो सकेगा।
उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि 13 जनवरी 2025 को भी इसी संबंध में केंद्रीय मंत्री को पत्र भेजकर समस्या के समाधान की मांग की गई थी। शर्मा के अनुसार इन परियोजनाओं के लिए पूर्व में स्वीकृति जारी हो चुकी है, लेकिन अब तक किसी प्रकार का कार्य आरम्भ नहीं हुआ है।
पत्र में उपखण्ड कार्यालय, तहसील, पंचायत समिति, न्यायालय एवं बड़े व्यापारिक केन्द्र होने के कारण पावटा में प्रतिदिन वाहनों का भारी दबाव रहने तथा कई-कई घंटे तक लोगों के जाम में फँसे रहने की समस्या का उल्लेख करते हुए जल्द निर्णय लेकर निर्माण कार्य प्रारम्भ कराने की मांग की गई है।



