पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। कस्बे में दिल्ली–जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित PM श्री महात्मा गाँधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, प्रागपुरा में शुक्रवार को विद्यार्थियों के लिए कृषि विज्ञान एवं व्यावसायिक शिक्षा पर विशेष गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कोटपूतली कृषि महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ. डी. के. बैरवा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जिन्होंने विद्यार्थियों को आधुनिक कृषि, पशुपालन, कृषि में तकनीक का उपयोग व रोजगार की संभावनाओं पर विस्तृत जानकारी दी।

डॉ. बैरवा ने कहा कि व्यावसायिक शिक्षा के माध्यम से कृषि को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से समझने का अवसर मिलता है। आज कृषि केवल परंपरा नहीं, बल्कि एक तकनीकी क्षेत्र है, जहाँ रोजगार, उद्यमिता और नवाचार की विशाल संभावनाएँ हैं।

कार्यक्रम में विद्यालय में संचालित व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत कृषि एवं पशुपालन विषय से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर परिचर्चा हुई। विद्यार्थियों ने खेती, पशुपालन, जैविक कृषि व आधुनिक कृषि पद्धति को लेकर उत्साहपूर्वक प्रश्न भी पूछे।

विद्यालय के प्रधानाचार्य विपिन कुमार मामोडिया ने कहा —
कक्षाओं में व्यावसायिक शिक्षा का उद्देश्य विद्यार्थियों को पारंपरिक विषयों के साथ जीवनोपयोगी ज्ञान देना है। कृषि क्षेत्र में बढ़ती तकनीकी मांग को देखते हुए ऐसे कार्यक्रम समय की आवश्यकता हैं।

प्रभारी व्याख्याता प्रकाश चंद गुर्जर ने कहा कि श्रम आधारित और उद्यम आधारित विषय विद्यार्थियों में व्यवहारिक सीख बढ़ाते हैं। कृषि क्षेत्र ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है, ऐसे में युवाओं को इससे जोड़ना आवश्यक है।
कार्यक्रम में व्याख्याता धोलाराम यादव, मालाराम यादव, रामजीलाल गुर्जर, निखिल कुमार गुप्ता, मुकेश कुमार जाट, शारीरिक शिक्षक सुरेंद्र कुमार जाट, वरिष्ठ अध्यापक गोविंद सिंह शेखावत, अरविंद कुमार शर्मा, श्रीमती सुनील कुमारी यादव, रजनी बाला योगी, धनी यादव, कृष्णा यादव, सुशीला मीणा, AAO हजारीलाल स्वामी, सुभाष स्वामी, संगीता देवी, पुष्पा देवी, रामजीलाल योगी सहित विद्यालय स्टाफ व बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।



