पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। प्रागपुरा थाना इलाके में शनिवार सुबह घने कोहरे के बीच जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ा हादसा हो गया। पावटा उपजिला अस्पताल से करीब एक किलोमीटर पहले चूना फैक्टरी के पास हुई इस दुर्घटना में राजस्थान रोडवेज बस सड़क किनारे खड़ी पिकअप से टकरा गई, जिसके बाद बस डिवाइडर पर चढ़ गई। अचानक हुए हादसे से बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई और हाईवे पर लंबा जाम लग गया।

प्रागपुरा थाना अधिकारी भजना राम ने बताया कि कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि पावटा के निकट रोडवेज बस और पिकअप की टक्कर हुई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि पिकअप RJ 32 GC 2746 का टायर फटने के बाद वाहन सड़क किनारे खड़ा था, जिसके पीछे पड़ी स्टेपनी कोहरे की वजह से दिखाई नहीं दी। इसी दौरान दिल्ली की ओर जा रही राजस्थान रोडवेज बस RJ 20 PB 2310 का टायर स्टेपनी पर चढ़ गया, जिससे बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई।

उपजिला अस्पताल PMO डॉ. रवि बंसल ने बताया कि हादसे की सूचना सुबह करीब 07:30 बजे मिलते ही अस्पताल में इमरजेंसी टीम को अलर्ट किया गया और चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ व सहयोगियों की अतिरिक्त ड्यूटी लगाई गई। उन्होंने बताया कि बस चालक किरण कुमार के सीने पर स्टीयरिंग दबने से गंभीर चोट आई, जबकि करीब पांच अन्य घायल यात्रियों को जयपुर रेफर किया गया।

सह चालक रंजिता देवी ने बताया कि बस में करीब 50 सवारियां थीं, जिनमें उनके सहित करीब 32 लोग घायल हुए। अधिकतर लोगों को हल्की चोटें आईं और प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। घायलों के उपचार में वरिष्ठ चिकित्सक एस.के. वर्मा व डॉ. अशोक ने भी विशेष भूमिका निभाई। दोनों चिकित्सकों ने घायलों की स्थिति का जायजा लेकर प्राथमिक एवं उन्नत उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करवाई।

डॉ. एस.के. वर्मा ने कहा कि कोहरे में होने वाले हादसों में ज्यादातर चोटें चेहरा, छाती और अंगों पर आती हैं, ऐसे में त्वरित उपचार जरूरी होता है। वहीं डॉ. अशोक ने बताया कि गंभीर घायलों को देर न करते हुए रेफर किया गया, जबकि सामान्य घायलों को प्राथमिक उपचार देकर सुरक्षित छुट्टी दी गई।

हादसे में घायल यात्रियों में रोहित (जयसिंहपुरा राजपूत), श्रवण कुमार (बाघावास), नमन (जयसिंहपुरा), मनिष (खोरी), कृष्णा गुर्जर, सचिन गुर्जर (नारायणपुर) सहित रोहिताश, प्रेमराज, ललित, जितेंद्र स्वामी, पवन कुमार योगी, अनिता देवी, अंजलि, प्रदीप, वंदना, रीतिका, सरपेश, रवि कुमार, दीपक सैनी, महेन्द्र, दलिप, योगेन्द्र, दीपक, ईशारानी, राजेश, कल्पित, रामवतार, दौलत, सीता व रीतिका शामिल हैं। अधिकांश को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
प्रागपुरा थाना एएसआई कंवर सिंह ने बताया कि दुर्घटना के बाद हाईवे कुछ देर बाधित रहा। पुलिस टीम ने क्षतिग्रस्त वाहनों को साइड करवा कर यातायात सुचारू कराया। प्रकरण में आगे जांच जारी है।



