पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। जयपुर–दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित डिस्कवरी इंटरनेशनल स्कूल प्रागपुरा में सोमवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 एवं मोटिवेशनल सेमिनार का शुभारंभ धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम में कोटपूतली–बहरोड़ जिला पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार विश्नोई मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि विद्यालय चेयरमैन डॉ. आर.डी. यादव ने अध्यक्षता की।

सेमिनार के दौरान पुलिस अधीक्षक विश्नोई ने विद्यार्थियों एवं विद्यालय प्रबंधन को यातायात नियमों की बारीकियों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन केवल अनुशासन नहीं, बल्कि जीवन सुरक्षा का मौलिक अधिकार है। सड़क पर संयम, सावधानी और जिम्मेदारी जीवन को सुरक्षित बनाती है।

उन्होंने छात्रों को हेलमेट एवं सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग, सिग्नल प्रणाली, मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाने के दुष्परिणाम और ओवरस्पीडिंग के खतरे के बारे में विस्तार से समझाया। एसपी ने बताया कि बढ़ते सड़क हादसे जागरूकता और अनुशासन की कमी से होते हैं, जिन्हें समय रहते नियंत्रित किया जा सकता है।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधन की ओर से कहा गया कि सड़क सुरक्षा माह का आयोजन नई पीढ़ी को जिम्मेदार नागरिक बनाने की दिशा में सार्थक पहल है।

विद्यालय में उपस्थित विद्यार्थियों ने भी कार्यक्रम के दौरान प्रश्न पूछकर जिज्ञासा जताई। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए चेयरमैन डॉ. यादव ने इस प्रकार की गतिविधियों को उपयोगी एवं प्रेरणादायक बताया।



