News Chakra

बहरोड़ (न्यूज चक्र )। कदम्ब डेवलपमेंट एंड रिसर्च फाउंडेशन, बहरोड़  द्वारा कदम्ब अग्रवाल के जन्मदिवस के अवसर पर सेवा, संवेदना एवं पर्यावरण चेतना से जुड़ा विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत संस्था द्वारा “एक कदम्ब पशु कल्याण की ओर” तथा “कदम्ब लगाओ, कदम्ब बढ़ाओ” जैसे जनहित अभियानों के माध्यम से विविध सामाजिक गतिविधियाँ संपन्न की गईं।

इस अवसर पर फाउंडेशन द्वारा तसिंग स्थित हनुमान मंदिर, गौशाला एवं कुंड की राधा-कृष्ण गौशाला में गायों के लिए चारा, हरी सब्ज़ियाँ, दलिया, गुड़, खल आदि पोषक सामग्री वितरित की गई। साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए कदम्ब के वृक्ष भी लगाए गए।

” इन अभियानों का उद्देश्य  गौसेवा एवं प्रकृति-संरक्षण तक सीमित नहीं है बल्कि समाज में सेवा-भावना और नैतिक जागरूकता को प्रोत्साहित करना भी है। जब तक मनुष्यता के साथ प्रकृति और प्राणियों के प्रति भी संवेदनशीलता नहीं जागेगी, तब तक सतत विकास केवल एक कल्पना भर रहेगा।” – शिल्पा बर्बरीक अग्रवाल

इस दौरान अशोक अग्रवाल,दिव्यम अग्रवाल,भगवती देवी, निरंजन गुप्ता, गोपाल गुप्ता, मीनाक्षी अग्रवाल, कीर्ति अग्रवाल, रियांशी अग्रवाल, अन्वय अग्रवाल, कपूरी देवी, सरोज देवी, महिला ट्रेनर रेणुका यादव, सुरेन्द्र यादव, अनिल यादव, नवीन यादव, प्रदीप कुमार, रवि शर्मा, संजय यादव, जितेन्द्र कुमार सहित  अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

#behror #KotputliBehror #behrornews

Categories:
संजय हिंदुस्तानी,
जर्नलिस्ट एन्ड ब्लॉगर,
MBA/BJMC, अध्यक्ष प्रेस क्लब बहरोड़

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Exit mobile version