Home Rajasthan News Kotputli कोटपूतली गोपालपुरा रोड पर हादसा, ट्रक ने मारी बाइक को टक्कर, बालिका...

कोटपूतली गोपालपुरा रोड पर हादसा, ट्रक ने मारी बाइक को टक्कर, बालिका की मौत

0

कोटपुतली गोपालपुरा रोड पर हादसा, गुस्साये लोगो ने ट्रक के लगाई आग, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस पर भी किया पथराव

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। कोटपूतली के गोपालपुरा रोड पर रात करीब 7 बजे बाद एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पर पीछे बैठी 13 वर्षीय बालिका की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक सवार के खेत की ओर गिर जाने से जान बच गई। हादसे के बाद ट्रक चालक ने ट्रक को भगाकर ले जाने की कोशिश की, लेकिन राहगीरों व दुकानदारों ने ट्रक को रूकवा लिया। हादसे के बाद मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई।

इधर हादसे की सूचना पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और लोगों से समझाइश की कोशिश की लेकिन लोगों ने मृतक बालिका का शव रोड पर रखकर जाम लगा दिया। साथ ही गुस्साए लोगों ने टक्कर मारने वाले ट्रक को आग के हवाले कर दिया। इसके बाद मौके पर कोटपूतली एसडीएम सूर्यकांत शर्मा, तहसीलदार अभिषेक सिंह व थानाधिकारी मांगेलाल भी मौके पर पहुंचे और लोगों से समझाइश की।

मौके पर पहुंचे पूर्व विधायक रामस्वरूप कसाना व भाजपा नेता मुकेश गोयल, जुटाई जानकारी

घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पूर्व विधायक रामस्वरूप कसाना व भाजपा नेता मुकेश गोयल भी मौके पर पहुंचे और शव को लेकर धरने पर बैठे लोगों से समझाइश की। लोगों ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार करने सहित मृतक बालिका के परिजनों को मुआवजा देने की मांग रखी।

Screenshot 20230714 234141 Gallery
घटना के बाद मौके पर पहुंचे पूर्व विधायक रामस्वरूप कसाना

पिता जयपुर अस्पताल में हैं भर्ती, खाना व कपड़े देने जा रहे थे मामा – भांजी

जानकारी में सामने आया है कि मृतक बालिका के पिता जयपुर अस्पताल में भर्ती हैं। बालिका अपने मामा के साथ कोटपूतली चौराहे से जयपुर जा रहे किसी रिश्तेदार को खाना व कपड़े पहुंचाने जा रहे थी। गोपालपुरा के नजदीक रामसिंहपुरा गांव से निकलकर जैसे ही खेड़की मोड़ के समीप पहुंचे, अनाज गोदाम से निकल कर आ रहे ट्रक ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया।

मौके पर ग्रामीणों से समझाइश करते एसडीएम सूर्यकांत शर्मा

देर रात 11:00 बजे तक ग्रामीण व परिजन बालिका का शव सड़क पर रखकर बैठे हुए थे। मौके पर प्रशासनिक अमला मौजूद था व समझाइश का दौर जारी था। परिजन सरकार से 20 लाख मुआवजा व परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी की मांग पर खड़ा हुआ था। देर रात समाचार लिखे जाने तक स्थिति जस की तस बनी हुई थी।

मौके पर पहुंचे भाजपा नेता मुकेश गोयल, घटना पर जताया आक्रोश, प्रशासन से रखी परिजनों को न्याय दिलाने की मांग

Exit mobile version