पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। पीएम श्री महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रागपुरा के कक्षा 9 के विद्यार्थियों ने शनिवार को व्यावसायिक शिक्षा (कृषि एवं पशुपालन) के अंतर्गत हिंगोनिया गौ पुनर्वास केंद्र का फील्ड विजिट किया। यह भ्रमण आध्यात्म, कृषि-पशुपालन, नैतिक शिक्षाओं और व्यावहारिक अनुभव का अनूठा समन्वय सिद्ध हुआ।

विद्यालय के प्राचार्य विपिन कुमार मामोडिया ने हरी झंडी दिखाकर छात्रों के दल को रवाना किया। उन्होंने बताया कि इस भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों में कृष्ण भावना, गौ-संरक्षण, पशु सेवा, कृषि संबंधी जागरूकता और सामाजिक-नैतिक मूल्यों को मजबूत करना है।

भ्रमण प्रभारी व्याख्याता प्रकाश चंद गुर्जर ने कहा कि व्यावसायिक शिक्षा का असली उद्देश्य विद्यार्थियों को केवल पाठ्यपुस्तकों तक सीमित न रखकर वास्तविक जीवन, कार्य पद्धति और कौशल आधारित गतिविधियों से जोड़ना है। यात्रा में व्याख्याता धोलाराम यादव, मालाराम यादव, पुष्पा देवी व संगीता देवी सहित विद्यालय स्टाफ ने सक्रिय सहयोग दिया।

केंद्र में विद्यार्थियों ने गायों की देखभाल, आहार प्रबंधन, स्वास्थ्य सेवा, गौ संरक्षण की प्रणाली, डेयरी संबंधी कार्य प्रणाली तथा केंद्र की उपयोगी प्रक्रिया को नजदीक से देखा तथा सीखने का अवसर प्राप्त किया। बच्चों को बताया गया कि भारतीय समाज व संस्कृति में गौ का ऐतिहासिक महत्व रहा है तथा पशुपालन आज भी रोजगार व आजीविका का प्रमुख आधार है।

भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। इससे भक्ति, सेवा, शिक्षा व अनुभव का सुंदर संगम देखने को मिला। विद्यालय की ओर से विद्यार्थियों हेतु भोजन, फल व नाश्ता की समुचित व्यवस्था की गई। संपूर्ण यात्रा में सुरक्षा व अनुशासन को प्राथमिकता दी गई तथा पूर्व में अभिभावकों की लिखित स्वीकृति भी ली गई।

प्रधानाचार्य मामोडिया ने कहा कि ऐसे भ्रमण विद्यार्थियों में जिज्ञासा, संवेदनशीलता, व्यावहारिक सोच और सामाजिक समझ विकसित करते हैं। भविष्य में भी विद्यालय इस प्रकार के ज्ञानवर्धक कार्यक्रम आयोजित करेगा।



