पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। कस्बे के पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय पावटा में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर रविवार को पूर्व विद्यार्थी मिलन समारोह (एल्यूमिनी मीट) एवं एनुअल फंक्शन धूमधाम से आयोजित हुआ। कार्यक्रम में वर्ष 1999 व 2000 बैच सहित अन्य बैचों के करीब तीन सौ पूर्व छात्र शामिल हुए।

मुख्य अतिथि के रूप में कोटपूतली-बहरोड़ जिला कलेक्टर प्रियंका गोस्वामी तथा अध्यक्षीय भूमिका में आईएएस अधिकारी सुरेश ओला मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

प्रधानाचार्य श्रीमती संजू जोशी ने पूर्व छात्रों व अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि संस्थान से अब तक चार से अधिक आईएएस अधिकारियों सहित अनेक पूर्व छात्र देश के विभिन्न क्षेत्रों में योगदान दे रहे हैं और नवोदय विद्यालय सदैव उत्कृष्ट अनुशासन, सुव्यवस्थित वातावरण व सकारात्मक गतिविधियों के लिए जाना जाता रहा है।

मुख्य अतिथि कलेक्टर प्रियंका गोस्वामी ने संबोधित करते हुए कहा कि नवोदय विद्यालय का इतिहास हमेशा गौरवशाली रहा है। उन्होंने छात्रों को कठोर परिश्रम के माध्यम से अपने लक्ष्य हासिल करने की प्रेरणा देते हुए कहा कि इस परम्परा व अनुशासन को बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है।

विशिष्ट अतिथि व पूर्व छात्र आईएएस सुरेश कुमार ओला ने कहा कि नवोदय में हर वर्ग के छात्र-छात्राएं एक साथ अध्ययन करते हैं, और यही नवोदय की असली ताकत है। उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत और लगन से ही छात्र इतिहास रचते हैं, और शिक्षा समाज में बदलाव लाती है। जीवन में गुरु दो ही होते हैं—पहले माता-पिता और फिर शिक्षक। उन्होंने छात्रों को दैनिक डायरी लिखकर आत्ममूल्यांकन करने की सलाह भी दी। पूर्व शिक्षक और प्राचार्य को याद करते हुए ओला ने आभार भी व्यक्त किया।

पूर्व प्राचार्य महेंद्र कुमार चौधरी ने कहा कि पूर्व विद्यार्थी उच्च पदों पर जाकर विद्यालय व समाज के विकास में योगदान दें। मंच संचालन कर रहे पूर्व छात्र मिथिलेश कुमार ने विद्यालय के विकास हेतु पूर्व विद्यार्थियों द्वारा एक कमरा निर्माण करने की घोषणा की। वर्ष 2014 बैच के पूर्व छात्रों ने अध्ययनरत विद्यार्थियों को 12 वॉशिंग मशीन तथा 1999 व 2000 बैच ने 150 लीटर का कमर्शियल वॉटर कूलर प्रदान किया। साथ ही अन्य आवश्यक सामग्री भी विद्यालय प्रशासन को भेंट की गई।

कार्यक्रम का उद्देश्य युवा पीढ़ी को राष्ट्र निर्माण व विकास की दिशा में अग्रसर करने की प्रेरणा देना रहा। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने वंदे मातरम्, घूमर, आधुनिक नृत्य सहित विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिन्होंने दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया। जो पूर्व छात्र व्यक्तिगत रूप से उपस्थित नहीं हो सके, उन्होंने ऑनलाइन संदेश भेजे जिन्हें सभागार में बड़े पर्दे पर प्रदर्शित किया गया।

अभिभावक-शिक्षक परिषद ने गणित सप्ताह की गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया, जबकि विशिष्ट अतिथि आईएएस सुरेश ओला ने सत्र 2025–26 में कक्षा स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले और राष्ट्रीय स्तर पर विद्यालय का नाम रोशन करने वाले छात्रों को स्मृति चिन्ह देकर प्रोत्साहित किया।

इस अवसर पर नवोदय विद्यालय समिति मुख्यालय नोएडा से उपायुक्त वी.के. त्यागी, पूर्व उपायुक्त रतनलाल माली, पूर्व शिक्षक सुरेश सैनी, परितोष रावल, दीपक भारद्वाज, प्रवीण भारद्वाज, पूर्व छात्र पवन कुमार जेवरिया, प्रदीप कुमार, राहुल, नरेंद्र कुमार, प्रयागराज मीणा, मीना वर्मा, नवोदय ईमित्र संचालक राजेन्द्र यादव भूरी-भड़ाज, ममता गुर्जर, प्रिंस अग्रवाल, जितेंद्र कुमार मीणा, नरसी चौधरी सहित अनेक पूर्व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य संजू जोशी ने सभी अतिथियों, पूर्व छात्रों, अभिभावकों, कर्मचारियों व विद्यार्थियों के प्रति आभार व्यक्त किया।




