पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। क्षेत्र के ग्राम बड़नगर निवासी अंशुल खंडेलवाल ने जयपुर स्थित सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव-2026 में उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए “भारत की सॉफ्ट पावर, सांस्कृतिक कूटनीति और वैश्विक प्रभाव” विषय पर राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

प्रदेशभर से चयनित युवा प्रतिभागियों के बीच आयोजित इस बौद्धिक सत्र में अंशुल की प्रस्तुति, तर्क, ज्ञान और अभिव्यक्ति की विशेष सराहना की गई। उन्हें युवा शक्ति, नीति संवाद और राष्ट्र निर्माण से जुड़ी रचनात्मक सोच के लिए सम्मानित किया गया।

राज्य स्तरीय महोत्सव में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, युवा एवं खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, एसीएस जल संसाधन विभाग अभय कुमार तथा युवा मामले एवं खेल विभाग के शासन सचिव डॉ. नीरज के. पवन सहित कई वरिष्ठ अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इस मंच से विभिन्न श्रेणियों में चयनित युवाओं की उपलब्धियों को सम्मानित किया गया।

अंशुल खंडेलवाल ने अपने वक्तव्य में बताया कि भारतीय संस्कृति, परंपरा, लोककलाएँ, आध्यात्मिकता, लोकतांत्रिक मूल्य, आईटी-डिजिटल कूटनीति व चिकित्सा-योग जैसे क्षेत्र विश्व में भारत की सॉफ्ट पावर को मजबूत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग इस परिवर्तन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।

अंशुल समय-समय पर केंद्र एवं राज्य सरकार को विकसित भारत @2047 से जुड़े विषयों पर सुझाव देते रहे हैं। इसी क्रम में वे बजट पूर्व युवा चर्चा में भी शामिल हुए, जिसमें मुख्यमंत्री ने युवाओं के विचार सुने व संवाद किया। इस बैठक में मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास सहित प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

अंशुल की उपलब्धि से बड़नगर व पावटा क्षेत्र में खुशी व गर्व का माहौल है। स्थानीय ग्रामीणों, युवाओं व समाजजनों ने इसे क्षेत्र के लिए प्रेरक बताया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।



