Home Rajasthan News Neemrana बाबा श्याम का आयोजित हुआ विशाल भंडारा, विशाल जागरण रात को

बाबा श्याम का आयोजित हुआ विशाल भंडारा, विशाल जागरण रात को

0

न्यूज चक्र नीमराना। शहर के नजदीकी गांव नाघौड़ी में श्री श्याम बाबा का विशाल भंडारा आयोजित हुआ। भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण कर बाबा के दर मत्था टेक मनौती मांगी।

img 20250509 wa01065128354042980520828

समाजिक कार्यकर्ता विनोद सैन ने बताया कि कार्यक्रम के तहत आज शाम को बाबा का विशाल जागरण भी आयोजित होगा । विशाल जागरण में जयदीप यादव एंड पार्टी की ओर से बाबा का गुणगान किया जाएगा।

जिसमें छैला एवं छेली, आशीष यादव , हरदेव सहित तन्नु म्यूजिकल ग्रुप की ओर से बाबा के एक से बढ़कर एक भजनों से बाबा को रिझाया जाएगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version