Home Rajasthan News Behror Bansur के नृसिंहपुरा में तृतीय कबड्डी प्रतियोगिता रविवार को

Bansur के नृसिंहपुरा में तृतीय कबड्डी प्रतियोगिता रविवार को

0

न्यूज चक्र, कोटपूतली। निकटवर्ती बानसूर कस्बे के नृसिंहपुरा ग्राम के वीर तेजाजी सीनियर सैकण्डरी स्कूल प्रागंण में रविवार को विशाल तृतीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। आयोजनकर्ताओं से प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रतियोगिता का शुभारंभ सुबह 9 बजे से होगा।

शुभारंभ समारोह में देवीसिंह शेखावत, मोहनदास महाराज, पी सी रावत, रूपसिंह शेखावत, डाॅ. करण सिंह, देवी सिंह शेखावत, मनोज चैधरी, भवानी सिंह योगी, बनेसिंह जाट, अजित सिंह चैहान, संदीप दहिया व धीरूराम शर्मा को आंमत्रित किया गया है। ग्रामवासियों ने बताया कि यह प्रतियोगिता प्रतिवर्ष मकर संक्रांति के उपलक्ष में आयोजित की जाती रही है।

gurusikhar school daduka

Exit mobile version