भिवाड़ी : साइबर ठगी के गिरोह का भंडाफोड़, 5 आरोपी गिरफ्तार

image editor output image 510894486 17389947412441802470248078737362

न्यूज़ चक्र, भिवाड़ी। यूआईटी थाना पुलिस ने साइबर ठगी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 82 हजार रुपए नकद, पांच मोबाइल फोन और तीन एटीएम कार्ड भी बरामद किए हैं।

यूआईटी थानाधिकारी सत्यनारायण के अनुसार, गुरुवार देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि बंबन गांव के बाहर एक खंडहर में कुछ युवक मोबाइल पर संदिग्ध गतिविधियां कर रहे हैं। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और पांचों आरोपियों को थर दबोचा। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान तौफीक, सलीम, मोहम्मद इरशाद, मनीष और नासिर के रूप में हुई है, जो हरियाणा के रहने वाले हैं।

पूछताछ में सामने आया कि वे पिछले दो महीनों से साइबर ठगी में सक्रिय थे और लोगों को अलग-अलग तरीकों से ठग रहे थे। पुलिस का मानना है कि इनसे पूछताछ में ठगी के और भी कई मामलों का खुलासा हो सकता है। फिलहाल, पुलिस आरोपियों के अन्य साथियों और उनके पुराने रिकॉर्ड की जांच कर रही है।

भिवाड़ी में बढ़ते साइबर अपराधों को देखते हुए पुलिस की इस कार्रवाई को बड़ी सफलता माना जा रहा है। पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध साइबर गतिविधि की सूचना तुरंत देने की अपील की है।

News Chakra: