कोटपूतली थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के मामलों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की कुल चार मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।

जिला पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार बिश्नोई ने बताया कि जिले में बढ़ती बाइक चोरी की वारदातों को रोकने और चोरी की गई बाइकें बरामद करने के लिए सभी थाना प्रभारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिए गए थे। निर्देशों की पालना में एएसपी नाजिम अली और डीएसपी राजेन्द्र कुमार बुरडक के सुपरविजन तथा थानाधिकारी राजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी से पूछताछ में चोरी की बाइक बरामद की गई और उसकी निशानदेही पर तीन अन्य चोरी की मोटरसाइकिलें भी बरामद की गईं। आरोपी से अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ व अनुसंधान जारी है।
टीम ने लगातार तकनीकी विश्लेषण, सीसीटीवी फुटेज, आसूचना संकलन तथा निगरानी के आधार पर कार्रवाई करते हुए विगत 23 नवम्बर को कोटपूतली कस्बे से बाइक चोरी करने वाले आरोपी विकास (21) पुत्र रामचन्द्र यादव निवासी ढाणी खातियों की तन खेलना थाना प्रागपुरा को गिरफ्तार किया।
उल्लेखनीय है कि 2 दिसम्बर को परिवादी रविन्द्र जीत (45) पुत्र श्योनारायण मेघवाल निवासी गोपालपुरा ने मामला दर्ज कराया था कि 23 नवम्बर की शाम करीब 6.30 बजे मैगामार्ट मेला क्रय-विक्रय कम्पाउंड से उसकी मोटरसाइकिल आरजे 32 एसजी 1615 (हीरो, ब्लैक, मॉडल 2016) अज्ञात चोर ले गया।
रिपोर्ट पर पुलिस ने घटना स्थल व आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, तकनीकी सहायता ली और आसूचना तंत्र सक्रिय किया। जांच के आधार पर टीम ने आरोपी विकास को गिरफ्तार कर चोरी की बाइकें बरामद की।
पुलिस का मानना है कि आरोपी मोटर बाइक चोरी की अन्य वारदातों में भी शामिल हो सकता है। इस संबंध में गहन पूछताछ जारी है।



