Home Rajasthan News Kotputli पल्स हॉस्पिटल कोटपुतली में रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण और गौसेवा कार्यक्रम सम्पन्न

पल्स हॉस्पिटल कोटपुतली में रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण और गौसेवा कार्यक्रम सम्पन्न

0

51 यूनिट रक्त एकत्रित, 102 पौधे रोपे, जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों की रही सहभागिता

न्यूज़ चक्र, कोटपुतली, 3 जुलाई। ग्राम पंचायत गोनेड़ा के पूर्व सरपंच एवं वरिष्ठ समाजसेवी स्व. रत्तीराम रावत की 11वीं पुण्यतिथि के अवसर पर पल्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कोटपुतली में एक भव्य रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं गौसेवा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक हंसराज पटेल रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में पल्स हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. महेन्द्र सिंह पलसानिया उपस्थित रहे।

image editor output image1955114782 17515448344276734491796861574194

रक्तदान शिविर में कुल 51 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। इस अवसर पर विधायक पटेल ने कहा, “रक्तदान जीवनदान है। एक बूंद रक्त किसी की जान बचा सकता है। ऐसे आयोजनों से समाज में सहयोग और सेवा की भावना को बल मिलता है।” उन्होंने स्व. रत्तीराम रावत को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें एक “प्रेरणास्रोत जनसेवक” बताया।

डॉ. महेन्द्र सिंह पलसानिया ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, “रक्तदान सबसे बड़ा मानव सेवा का कार्य है। युवाओं में सेवा के प्रति बढ़ती जागरूकता समाज के उज्ज्वल भविष्य का संकेत है।

कार्यक्रम के दौरान विधायक हंसराज पटेल ने पल्स हॉस्पिटल व पल्स आयुर्वेद एंड वेलनेस सेंटर का निरीक्षण किया और अस्पताल की चिकित्सा सुविधाओं, आधुनिक तकनीक और आयुर्वेदिक चिकित्सा व्यवस्थाओं की सराहना की। उन्होंने कहा, अब इलाज के लिए जयपुर या दिल्ली जाने की आवश्यकता नहीं रही, कोटपुतली में ही अत्याधुनिक चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध हैं।”

वृक्षारोपण और गौसेवा कार्यक्रम में भी भागीदारी
हॉस्पिटल परिसर के साउथ गार्डन में पौधारोपण के साथ-साथ विधायक पटेल ने गोशाला में गौसेवा कर पर्यावरण और सनातन परंपरा के प्रति सम्मान प्रकट किया। इसके अतिरिक्त, शशि सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गोनेड़ा में 51 पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इस तरह कुल 102 पौधे रोपे गए।

इस अवसर पर प्रो. जगराम गुर्जर, नेताजी इंद्राज कसाना, विजय यादव, अंकित नून, राजेश रावत सहित कई जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने विचार व्यक्त किए।
स्व. रत्तीराम रावत के पुत्र विक्रम रावत व विजेन्द्र रावत ने सभी अतिथियों, रक्तदाताओं एवं प्रतिभागियों का आभार प्रकट किया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित गणमान्यजन

मानसिंह बाबूजी, सरपंच देवेंद्र रावत, एडवोकेट कमल कसाना, सत्यवीर नेताजी, ख्यालीराम जांगल, गौरीचंद फामड़ा, प्रदीप बेरुंडला, केशव शर्मा, देवा जांगल, अशोक जांगल, रोहित रावत, दीपांशु रावत सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version