न्यूज़ चक्र। कोटपूतली पुलिस ने अवैध हथियारों से भरे प्लास्टिक कट्टे के साथ में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। प्लास्टिक के कट्टे में अवैध पिस्तौल व कारतूस भरे हुए मिले हैं।
समाचार अपडेट
अंतर्राज्यीय हथियार तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार
न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। कोटपूतली थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम (DST) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अंतर्राज्यीय हथियार तस्करी गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई कोटपूतली के होटल दीवान के पास की गई, जहां पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर संदिग्धों की निगरानी के बाद सफलता मिली।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान विकास गुर्जर निवासी गोनेडा और सुनील यादव निवासी अहीरों की ढाणी, पाटन के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से 7 देशी पिस्टल, 4 देशी कट्टे, 1 खाली मैगजीन पिस्टल और 20 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
पुलिस को मिली गुप्त सूचना, घेराबंदी कर दबोचा
कोटपूतली एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि दो युवक अवैध हथियारों की तस्करी कर जयपुर की ओर आ रहे हैं। इस पर कोटपूतली थाना पुलिस और DST टीम ने हाइवे सहित होटल दीवान के पास निगरानी शुरू की। कुछ ही देर बाद संदिग्ध युवक वहां पहुंचे, लेकिन पुलिस को देखकर वे भागने लगे। टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों को पकड़ लिया।
तलाशी के दौरान विकास गुर्जर के पास एक देशी पिस्टल और सुनील यादव के बैग से 5 देशी पिस्टल, 4 देशी कट्टे, 1 खाली मैगजीन पिस्टल, 8 देशी कट्टे के कारतूस और 12 देशी पिस्टल के कारतूस बरामद हुए। जब पुलिस ने उनसे इन हथियारों के संबंध में दस्तावेज मांगे तो वे कोई वैध अनुज्ञापत्र प्रस्तुत नहीं कर सके, जिसके बाद उन्हें मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपियों का रहा है आपराधिक रिकॉर्ड
पुलिस जांच में सामने आया कि विकास गुर्जर पनियाला थाने का हिस्ट्रीशीटर है और पहले भी कई आपराधिक मामलों में शामिल रह चुका है। वहीं, सुनील यादव बबाई थाना क्षेत्र में लूट के मामले में वांछित था, जिस पर पहले से गिरफ्तारी वारंट जारी था।
सोशल मीडिया पर भी पुलिस की पैनी नजर
एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि पुलिस जिले में अवैध हथियारों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपना रही है। सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों के साथ फोटो डालने वालों पर विशेष नजर रखी जा रही है और अब तक 35 से अधिक कार्रवाई की जा चुकी हैं।
फिलहाल पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि ये हथियार कहां से लाए गए थे और आगे किसे सप्लाई किए जाने थे। पुलिस को उम्मीद है कि इस मामले में और भी खुलासे हो सकते हैं।