Home Rajasthan News Jaipur केमिस्ट ऐसोसिएशन ने दी बाजार बंद की चेतावनी, 5 दिन में कार्रवाही...

केमिस्ट ऐसोसिएशन ने दी बाजार बंद की चेतावनी, 5 दिन में कार्रवाही की मांग

0

केमिस्ट पर फायरिंग मामले में उपखंड अधिकारी व थाना अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

न्यूज चक्र कोटपूतली । बीती रात्रि को श्री राम मेडिकल सेंटर के मालिक अनुप बंसल पर हुई गोलीबारी के संदर्भ में कोटपूतली केमिस्ट एसोसिएशन के तत्वाधान में अध्यक्ष सुभाष चंद्र शर्मा के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी सुनीता मीणा व थानाधिकारी के नाम एसआई रविंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपा गया है। शर्मा ने ज्ञापन में बताया है कि पुलिस चैकी के समीप ही दवा विक्रेता की दुकान है, फिर भी मौके पर कोई पुलिस नहीं पहुचती है। अगर चैकी पर कोई मौजूद होता तो वारदात से मुजरिम फरार होने में सफल नहीं हो पाता। शर्मा ने ज्ञापन में बताया कि इस घटना को लेकर सभी व्यापारिक वर्ग भयभीत है और रोष प्रकट कर रहा है।

ज्ञापन सोंपकर केमिस्ट ऐसोसिएशन ने उपखंड अधिकारी से अधिकारियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। जिससे की आम व्यापारी अपने आप को महफूज महसूस करें और दोबारा ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो। सभी दवा विक्रेताओं ने इस घटना पर 5 दिवस में कार्यवाही करने की मांग की है और कहा है कि अगर 5 दिवस में कार्यवाही नहीं होती है तो सभी व्यापारी बाजार बंद कर धरना प्रदर्शन करेंगे। इस अवसर पर भाजपा नेता मुकेश गोयल, मैथिलीशरण बंसल, अंचल गुप्ता, ओम, शिव गुप्ता, शीशराम यादव, कमल गुप्ता व पूर्व विधायक रामस्वरूप कसाना सहित दवा विक्रेता उपस्थित रहे।

https://newschakra.com/wp-content/uploads/2020/12/Untitled-42_720p.mp4
Chemist Association warns of market shutdown

Exit mobile version