कोटपूतली–बहरोड़ जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक इंद्राज सिंह गुर्जर के नेतृत्व में कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को जिला कलक्टर प्रियंका गोस्वामी से मिला और मतदाता सूची पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया में नियम विरुद्ध तौर-तरीकों की शिकायत करते हुए तत्काल हस्तक्षेप की मांग की।

कांग्रेस नेताओं ने ज्ञापन में उल्लेख किया कि 12 अगस्त 2025 को मतदाता सूची प्रकाशित की जा चुकी है तथा 12 से 15 दिसंबर 2025 तक दावे और आपत्तियों की अवधि निर्धारित की गई थी। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि इस अवधि के दौरान बड़े पैमाने (बल्क) में फॉर्म नं. 06 एवं फॉर्म नं. 07 जमा किए गए हैं, जबकि इलेक्ट्रॉल मैनुअल 2023 के अनुसार ऐसा प्रतिबंधित है। कांग्रेस के अनुसार एक मतदाता केवल व्यक्तिगत दावा/आपत्ति प्रस्तुत कर सकता है, जबकि मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय पार्टी का बीएलए-2 प्रतिदिन अधिकतम 10 फॉर्म जमा कर सकता है, वह भी आवश्यक विवरण, प्रमाण व अंडरटेकिंग सहित।

प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि उपखंड कार्यालयों में बिना कारण एवं विवरण के एक ही दिन में सैकड़ों–हजारों फॉर्म जमा होना संदिग्ध है और यह मतदाता सूची में मनमर्जी बदलाव का प्रयास प्रतीत होता है। कांग्रेस ने मांग की कि बल्क में जमा हुए फॉर्म संकलन सूची प्रदान की जाए तथा ऐसे नियम विरुद्ध आवेदनों पर किसी भी स्तर पर संज्ञान न लिया जाए। कांग्रेस ने इसे लोकतांत्रिक व्यवस्था व पारदर्शिता के विरुद्ध बताते हुए संबंधित लोगों पर कार्रवाई की मांग की।

इस दौरान इंद्राज सिंह गुर्जर ने मतदाता सूची को निष्पक्ष और पारदर्शी रखने की जरूरत पर जोर दिया और कहा कि मतदाता सूची के साथ छेड़छाड़ लोकतंत्र की जड़ें कमजोर करती है, इसलिए आयोग को एसआईआर प्रक्रिया में सख्त एवं निष्पक्ष भूमिका निभानी चाहिए।

संगठन महामंत्री वी.के. नवल ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल में पूर्व संसदीय सचिव रामस्वरूप कसाणा, बहरोड़ से कांग्रेस विधायक प्रत्याशी संजय यादव, डॉ. आर.सी. यादव, पीसीसी सचिव जगदीश मीणा, चिकित्सा प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव डॉ. अभिलाष मीणा, सेवा दल जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह यादव, वरिष्ठ नेता रामनिवास यादव, ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाश चंद सैनी, एड. सतीश निमोरिया, रमेश जिंदल, चिकित्सा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष डॉ. मनमोहन सिंह राठौड़, पूर्व पार्षद राजेंद्र सिंह मीणा, कमलेश मीणा, मुकेश मुक्कड़, सागर दहिया समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



