Home Uncategorized क्रिकेटर शेफाली वर्मा ने जालावास के मंदिर में लगाई धोक, ग्रामीणों ने...

क्रिकेटर शेफाली वर्मा ने जालावास के मंदिर में लगाई धोक, ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

0
img 20250321 wa01015963326835461741220

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी शेफाली वर्मा पैतृक गांव जालावास के मैडा बाबा के मंदिर में लगाई धोक, ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

न्यूज़ चक्र।भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी शेफाली वर्मा आज शुक्रवार शाम अपने पैतृक गांव जालावास के आराध्य मैडा बाबा के मंदिर पर दर्शन करने पहुंची। क्रिकेटर शेफाली वर्मा मैडा बाबा के मंदिर में पहुंचकर बाबा के दर पर मत्था टेकर प्रसाद चढ़ाया व खुशहाली की कामना की।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम के खिलाड़ी एवं गांव की बेटी का स्वागत करने के लिए काफी संख्या में ग्रामीण मंदिर परिसर पहुंच कर उनका शॉल उड़ाकर व माला पहनाकर स्वागत किया।विजय सोनी ने बताया कि शेफाली वर्मा उनके परिवार की बेटी है शैफाली के परदादा पर प्रभाती लाल वर्मा हरियाणा के रोहतक में कारोबार करने के लिए चले गए थे। जब से लेकर परिवार रोहतक ही रह रहा है ।

उनके दादा संतलाल वर्मा व पिता संजीव वर्मा एवं परिवार के सदस्यों का गांव में आना-जाना रहता है।आज परिवार की बेटी एवं देश का गौरव शेफाली वर्मा आराध्य देवता बाबा मैडा वाले के मंदिर में पहुंचकर धोक लगाई।

शेफाली वर्मा का ग्रामीण महिला विमला देवी, लक्ष्मी देवी एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुनीता देवी के द्वारा फूल माला पहनाकर व शॉल उड़ाकर स्वागत किया। मंदिर के पुजारी पंडित हरिराम शर्मा के द्वारा क्रिकेटर शेफाली वर्मा को तिलक लगाकर बाबा के दर पर हाजिरी लगवाई।

इस अवसर पर जालावास ग्राम विकास कमेटी अध्यक्ष व उप सरपंच सुरेश मिश्रा,ग्राम विकास कमेटी कोषाध्यक्ष दयाराम यादव, सामाजिक कार्यकर्ता नवल फौजी, पंकज कुमार ,पवन कुमार, सोनू यादव ,हजारीलाल सोनी,जोहरीलाल, सोनू ,गोपाल सोनी ,सोमदत्त सोनी, सुभाष जांगिड़,भीम सिंह जांगिड़, ओम प्रकाश शर्मा सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version