Home Rajasthan News Kotputli बहरोड़: छात्र-छात्राओं को दी साइबर सुरक्षा की जानकारी

बहरोड़: छात्र-छात्राओं को दी साइबर सुरक्षा की जानकारी

0

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। बहरोड़ के मांढण थाना इलाके के ग्राम नंगली बलाहीर में मांढण थाना पुलिस द्वारा एक गैर सरकारी स्कूल में शनिवार को साइबर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जिला साइबर सेल टीम, आत्मरक्षा टीम व थाना अधिकारी पुलिस थाना मांढण बाबूलाल मीणा द्वारा शिविर में उपस्थित लगभग 250 एनसीसी के छात्र- छात्राओं व अध्यापकों को महिलाओं एवं नाबालिग बच्चों के साथ होने वाले अपराधों के संबंध में जानकारी दी। 

fb img 17360429473208970261532575585290

थानाधिकारी ने छात्र-छात्राओं से जागरूक रहने व आस पड़ोस की महिला व बच्चों को जागरूक करने हेतु समझाइश की। साथ ही शिविर में यातायात नियमों के संबंध में जानकारी देकर अपने पडोस में निवासरत आमजन व अपने परिवारजनों को यातायात नियमों के संबंध में जानकारी देने के लिए जागरूक किया।

जिला साईबर सेल प्रभारी संदीप कुमार, हेड कांस्टेबल व स्टाफ द्वारा शिविर में उपस्थित छात्र-छात्राओं व अध्यापकों को सोशल मीडिया द्वारा आमजन के साथ होने वाले फ्रॉड के बारे में जानकारी दी गई, साथ ही बचाव के उपाय के संबंध में जागरूक किया गया एवं सोशल मीडिया पर अपराधियों का महिमा मंडन नहीं करने, लाईक व फॉलो नहीं करने के संबंध में भी समझाइश की।

महिला आत्मरक्षा में प्रशिक्षित महिला कांस्टेबल अनीता व सीमा द्वारा उपस्थित छात्र- छात्राओं को अपनी आत्मरक्षा करने का प्रशिक्षण दिया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version