Home Rajasthan News Jaipur प्रेरणा दिवस के रूप में मनाई गई किसान नेता राजेश पायलट की...

प्रेरणा दिवस के रूप में मनाई गई किसान नेता राजेश पायलट की पुण्यतिथि, स्मृति स्मारक पर आयोजित हुई प्रार्थना सभा

0

स्व. राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर कांग्रेस कार्यकर्ता पहुँचे दौसा के भण्डाना

पूर्व संसदीय सचिव रामस्वरूप कसाना के नेतृत्व में दी श्रद्धांजलि, कसाना ने किया स्व. पायलट की प्रतिमा पर माल्यार्पण

न्यूज़ चक्र,कोटपूतली। पूर्व केन्द्रीय मंत्री व लोकप्रिय किसान नेता स्व. राजेश पायलट की 24 वीं पुण्यतिथि मंगलवार को प्रेरणा दिवस के रूप में मनाई गई। इस मौके पर राजेश पायलट मैमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में दौसा के आगरा रोड़ स्थित ग्राम भण्डाना के श्री राजेश पायलट स्मृति स्मारक पर विशाल श्रद्धांजलि सभा एवं सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ।

श्रद्धांजलि सभा में भाग लेने के लिये कोटपूतली से वाहन रैली के रूप में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता पूर्व संसदीय सचिव रामस्वरूप कसाना के नेतृत्व में शामिल हुए। निजी सचिव लोकेश शर्मा ने बताया कि कृष्णा टॉकिज स्थित कांग्रेस कार्यालय से कार्यकर्ता वाहनों के द्वारा दौसा के ग्राम भण्डाना पहुँचे।

image editor output image1059871811 17180959998654051562690149699672

इससे पूर्व कोटपूतली राजकीय एलबीएस पीजी महाविधालय स्थित स्व. पायलट की प्रतिमा पर पूर्व संसदीय सचिव रामस्वरूप कसाना ने माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धान्जलि भी दी। इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।

Exit mobile version