Home Rajasthan News Kotputli कोटपूतली: अंडरपास की मांग ने पकड़ा जोर, आज श्री राम मंदिर में...

कोटपूतली: अंडरपास की मांग ने पकड़ा जोर, आज श्री राम मंदिर में बैठक

0

न्यूज़ चक्र। कोटपूतली शहर में मुख्य चौराहे पर पुलिया निर्माण के दौरान की विसंगतियां आमजन को अखर रही हैं। लक्ष्मी नगर मोड पर आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं से त्रस्त आमजन अब सड़क पर उतरने की रणनीति बना रहा है। जिसके तहत आज यानी रविवार को 12 बजे लक्ष्मी नगर श्री राम मंदिर में प्रबुद्ध जनों ने आम बैठक बुलाई है। गौरतलब है कि लक्ष्मी नगर को शहर से जोड़ने वाले अंडरपास की मांग आज तक अधूरी है।

image editor output image2074325314 17348458504723459711415802808035

कोटपूतली शहर के लक्ष्मीनगर मोड़ पर अन्डरपास की मांग को लेकर रविवार को लक्ष्मीनगर, पटेल कालोनी, उपली कोठी, फौजावाली ढाणी, वार्ड नंबर 21, कुम्हारों का मौहल्ला, कुंजविहार कालोनी आदि के निवासी लोगों ने एकराय होकर लक्ष्मीनगर मोड़ पर अंडरपास बनाने को लेकर चर्चा की। इसको लेकर रविवार को श्रीराम मंदिर लक्ष्मीनगर में दोपहर 12 बजे बैठक का आयोजन किया जायेगा।

बैठक में अंडरपास बनाने को लेकर योजना बनाई जायेगी। बैठक हेतु पूर्व पार्षद भीखाराम सैनी, रमेश कुमावत, नंदलाल पंडित, पत्रकार गिरिराज नायक, अशोक शर्मा, जयसिंह सैनी, वेदप्रकाश सैन, रामेश्वर सैनी, जगदीश सैन, ओमप्रकाश सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version