img 20250521 wa01696745902742615643122

न्यूज चक्र (रमेशचंद्र) नीमराना। विकास अधिकारी के पद पर बुधवार को नए विकास अधिकारी नरेंद्र शर्मा ने कार्यभार संभाल लिया है। नए विकास अधिकारी नरेंद्र शर्मा के कार्यभार संभालने के बाद पंचायत समिति के कर्मचारी एवं अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष महावीर प्रसाद यादव के द्वारा माला एवं साफा पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया।

img 20250521 wa01696745902742615643122

विकास अधिकारी नरेंद्र शर्मा ने कार्यभार संभालने के बाद पंचायत समिति में कर्मचारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक ली। विकास अधिकारी नरेंद्र शर्मा ने बैठक के दौरान कर्मचारियों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का आमजन को अधिक से अधिक लाभ देने की बात कही।
इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी ओमप्रकाश निर्मल,राजेश पंवार, दौसौद पूर्व सरपंच नवरत्न यादव, लीलाराम चौधरी, प्रवीणा सहित कर्मचारी मौजूद रहे।

20250521 1523066278712073019994679

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *