Home Rajasthan News Kotputli जिला कोटपूतली : साप्ताहिक समीक्षा बैठक, कलेक्टर ने दिए आवश्यक निर्देश

जिला कोटपूतली : साप्ताहिक समीक्षा बैठक, कलेक्टर ने दिए आवश्यक निर्देश

0

कहा- जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों का अधिकारी तत्परता से निराकरण करें।

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिला कलेक्टर ने बैठक में संबंधित विभागीय अधिकारियों को सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों एवं ई-फाइल का समयबद्ध डिस्पोजल करने के निर्देश दिये ।

image editor output image 129570626 17362485832858794214880939339629

जिला कलेक्टर अग्रवाल ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को सम्पर्क पोर्टल, ई-फाईल डिस्पोजल में समय कम लगाने के संबंध में निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जिले में मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं के संबंध में सभी अधिकारी अपने- अपने विभाग की भू आवंटन की प्रगति अपलोड़ करवायें। उन्होंने बजट घोषणाओं का त्वरित क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए।

उन्होंने शीतलहर के मध्य नजर गौशालाओं में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने, रेन बसेरों में उपर्युक्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने, खुले बोरवेल एवं ट्यूबवेलों को बंद कर सर्टिफिकेट लेने, सड़क दुर्घटनाएं कम करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने तथा राइजिंग राजस्थान के तहत जिले में हुए एमओयू के संबंध में आ रही समस्याओं का संबंधित विभाग द्वारा निस्तारण करने, जेवीवीएनएल अधिशासी अभियंता से जल जीवन मिशन तथा पीएचडी के बकाया कनेक्शन को विद्युत कनेक्शन शीघ्र उपलब्ध करवाने के लिए कहा।

कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने बैठक में डीएसओ से एजेंसी तथा पेट्रोल पंप के निरीक्षण कर रिपोर्ट कलेक्टर कार्यालय में प्रस्तुत करने, मेडिकल विभाग की आभा आईडी, आयुष्मान आरोग्य शिवरों की प्रगति तथा सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत प्रमुख स्थानों पर चालकों तथा परिचालकों की नेत्र जांच के शिविर आयोजित करवाने तथा जनता क्लिनिक के चयन करते समय मौजूदा चिकित्सा संस्थानों को दृष्टिगत रखते हुए उपर्युक्त स्थान का चयन करने के लिए निर्देश दिए।

उन्होंने पशुपालन विभाग की मंगला पशु बीमा योजना प्रगति, वैक्सीनेशन आदि के बारे में जानकारी लेकर आवश्यक प्रगति लाने के निर्देश दिए। शिक्षा विभाग से पालनहार योजना के तहत बच्चों को शिक्षण प्रमाण पत्र जारी करने तथा सड़क सुरक्षा माह के तहत सभी स्कूलों में यातायात नियमों की जागरूकता के लिए कैंप आयोजित करवाने के लिए कहा। परिवहन विभाग के जिलाधिकारी से सड़क सुरक्षा माह की साप्ताहिक प्रगति रिपोर्ट कलेक्ट्रेट कार्यालय में नियमित रूप से प्रेषित करने के निर्देश प्रदान किये।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश सहारण ने लाईट्स पोर्टल के प्रकरणों का समयबद्धता से निस्तारण करने तथा कंटेंप्ट आफ कोर्ट के मामलों में गुणवत्तापूर्ण रिप्लाई फाइल करने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामनिवास अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version