Home Rajasthan News Kotputli कोटपूतली जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर खड़े दो टैम्पो में लगी आग

कोटपूतली जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर खड़े दो टैम्पो में लगी आग

0

घटना स्थल पर एक धंटे बाद पहुंची अग्निशमन की टीम, दोनों वाहन जलकर राख


न्यूज़ चक्र, कोटपुतली। जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर खड़े दो टैम्पो में अल-सुबह 4.30 के आसपास अज्ञात कारणों से आग लग गई। उठती लपटों से फैली आगजनी को देखते ही लोग अग्निशमन विभाग को दमकल के लिए फोन मिलाते रह गये। दमकल विभाग के कर्मचारियों ने फोन रिसीव नहीं किया।

img 20240528 wa00047215651574263400261

जहा एक तरफ कोटपूतली शहर में दिन में दमकल द्वारा पानी का छिड़काव किया जाता रहा है वहीं धटना स्थल पर एक धंटे बाद दमकल की टीम पहुंची। आग बुझाये जाने तक दोनों टैम्पो जलकर राख हो गए थे।

जलने वाले दोनों चौपहिया वाहन टैम्पो निजी थे जो कलेक्टर कार्यालय परिसर में पार्क किये गये थे। यहां नगर परिषद और कलेक्ट्रेट कार्यालय संचालित हैं साथ ही पास में एक निजी अस्पताल भी है, कार्यालय से सटा हुआ एक मंदिर भी है जहां पहले भी आगजनी की घटना हो चुकी है। ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि रातभर से ये वाहन किसकी अनुमति से वहां खड़े थे जबकि यंहा का मुख्य द्वार लाॅक किया जाता है और रात्रि में गार्ड की व्यवस्था रहती है।

गनीमत यह रही कि आग ने विकराल रूप धारण नहीं किया वरना बड़े हादसे की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता था।

Exit mobile version