Home Rajasthan News BANSUR बानसूर में दो बाइकों की आमने- सामने भिड़ंत, पांच लोग घायल

बानसूर में दो बाइकों की आमने- सामने भिड़ंत, पांच लोग घायल

0

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। बानसूर के हरसौरा रोड पर रामनगर पेट्रोल पंप के पास दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिसमें पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को संभाला और रोटी बैंक की निःशुल्क एंबुलेंस व 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को उपजिला अस्पताल बानसूर पहुंचाया गया। 

image editor output image 208768959 17409276070174608843873729469495

डॉक्टरों ने घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए चार लोगों को हायर सेंटर कोटपुतली रेफर कर दिया। इनमें शेरसिंह मेघवाल (30) पुत्र दाताराम और पंकज (30) पुत्र कैलाश, दोनों निवासी जनपुरबास, तथा प्रमोद सैनी (27) पुत्र रेवड़ा राम सैनी और लहरी राम पुत्र सुरज्ञानि, दोनों निवासी लादूवास शामिल हैं।

घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में चिंता का माहौल बन गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version