Home Rajasthan News Kotputli सेवानिवृत्ति पर सीआरपीएफ इंस्पेक्टर का भव्य स्वागत- सम्मान

सेवानिवृत्ति पर सीआरपीएफ इंस्पेक्टर का भव्य स्वागत- सम्मान

0

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। कोटपूतली कस्बे में आज सीआरपीएफ से सेवानिवृत्त होकर घर पहुंचे इंस्पेक्टर रतन सिंह का ग्रामीणों व समाज के प्रबुद्धजनों ने जोरदार स्वागत किया। ग्रामीणों ने सम्मान समारोह आयोजित कर माला व साफा पहनाकर सीआरपीएफ इंस्पेक्टर का अभिनंदन किया। सीआरपीएफ से रिटायर होने के बाद पहली बार घर पहुंचे इंस्पेक्टर रतन सिंह का गाजे – बाजे के साथ शहर में गाड़ी में बैठा कर जुलूस निकाला गया। इस दौरान लोगों ने फूलों की वर्षा करते हुए इंस्पेक्टर के प्रति आभार व सम्मान प्रकट किया।

इंस्पेक्टर रतन सिंह से मिलने व देखने के लिए लोग घर व दुकानों से बाहर निकले और फूल माला से जोरदार स्वागत किया। इंस्पेक्टर रतन सिंह ने भी अपने ग्रह ग्राम में मिले प्रेम व आदर को हाथ जोड़कर स्वीकार किया। इंस्पेक्टर रतन सिंह अपने 41 वर्ष के सेवाकाल के बाद सेवानिवृत्त हुए हैं। यह पहला मौका है जब सीआरपीएफ से रिटायर होने के बाद किसी इंस्पेक्टर का इस अंदाज में स्वागत किया गया है।

kmc 20230803 203132
स्वागत सम्मान जुलूस में शामिल हुई सैकड़ों महिलाएं

जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर रतन सिंह ने बताया कि उन्होंने 41 साल अलग- अलग जगह पोस्टेड रहते हुए देश सेवा की है। अब उनकी आखिरी पोस्टिंग आसाम में थी। इंस्पेक्टर रतन सिंह ने बताया कि अभी गांव में रहकर युवा पीढ़ी के प्रेरणास्रोत बनकर वे युवाओं को देश सेवा के लिए प्रेरित करेंगे, साथ ही समाज सेवा ही उनका मुख्य ध्येय रहेगा।

इस अवसर पर स्वागत करने वालों में प्रजापति समाज के परगना अध्यक्ष चंदा राम प्रजापत, आरईएस जगराम प्रजापति, दक्ष सेवा संस्थान के अध्यक्ष रामकरण प्रजापति, नरेश प्रजापति, अहमदाबाद से पधारे रामकरण व कोटपूतली से हवलदार रामनिवास, छोटू राम, सही राम, रामेश्वर दयाल, कालूराम, लालचंद, झाबर, धर्मपाल व दयाशंकर सहित हजारों लोगों ने इंस्पेक्टर रतन सिंह को सेवानिवृत्ति पर बधाई व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

Exit mobile version