Home Rajasthan News Kotputli श्रीराम नवमी पर कोटपूतली में निकलेगी भव्य शोभा यात्रा, ठाकुरजी की पालकी...

श्रीराम नवमी पर कोटपूतली में निकलेगी भव्य शोभा यात्रा, ठाकुरजी की पालकी यात्रा का आयोजन

0

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली, 5 अप्रैल 2025। श्रीराम नवमी के पावन अवसर पर कोटपूतली में भागवत धर्म एवं संस्कृति परिवार की ओर से भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन ठाकुरजी की पालकी यात्रा, हरिनाम संकीर्तन, पंचामृत अभिषेक, हरिकथा और छप्पन भोग झांकी के साथ श्रद्धा और भक्ति से परिपूर्ण होगा।

कार्यक्रम का शुभारंभ शाम 4:30 बजे लक्ष्मी नारायण मंदिर (कृष्णा टॉकीज के सामने) से होगा और यात्रा शाम 7 बजे तक चलेगी। यात्रा मार्ग में शनि मंदिर, अग्रसेन तिराहा, ज्योतिबा फुले मूर्ति और बैंक वाली गली शामिल है।

शोभा यात्रा के दौरान ठाकुरजी को सजी-धजी पालकी में विराजमान किया जाएगा, और भक्तजन पूरे मार्ग में हरिनाम संकीर्तन करते हुए चलेंगे। इस अवसर पर छप्पन भोग झांकी की भी विशेष व्यवस्था की गई है, जिसमें श्रद्धालु अपने घरों से तैयार प्रसाद अर्पित कर सकते हैं।

कार्यक्रम के आयोजकों ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे अपने लड्डू गोपालजी को शोभा यात्रा में सम्मिलित करने हेतु पूर्व सूचना दें और छप्पन भोग में भागीदारी के लिए 9950603470, 7976572760, 9466215555 पर संपर्क करें।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version