पावटा- प्रागपुरा नगर पालिका व पुलिस ने संयुक्त रूप से की कार्रवाई, अनैतिक गतिविधियों की मिल रही थी शिकायतें
न्यूज़ चक्र, पावटा। नगरपालिका एवं पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को पावटा प्रागपुरा कस्बा क्षेत्र के आधा दर्जन कैफे व रेस्टोरेंट सीज कर दिए। नगर पालिका ईओ फतेह सिंह मीणा ने बताया कि पालिका क्षेत्र में बहुत से कैफे व रेस्टोरेंट नगर पालिका की बिना स्वीकृति के संचालित हैं जिनकी जांच की जा रही है। अवैध रूप से संचालित होटल, कैफे व रेस्टोरेंट को मौके पर सीज किया जा रहा है।
गौरतलब है कि कस्बा क्षेत्र के कैफे व रेस्टोरेंट में अवैध गतिविधियों की शिकायतें प्रशासन को लगातार मिल रही थी। पावटा-प्रागपुरा नगरपालिका एवं अग्निशमन अधिकारियों की संयुक्त टीम द्वारा कस्बे में बिना स्वीकृति जारी कैफे व रेस्तरां की जांच पड़ताल शुरू कर कार्यवाही की गई तो हड़कंप मच गया।
इस दौरान कनिष्ठ अभियंता अनिल जोनवाल, फायर इंचार्ज धर्मेंद्र कुमार यादव, कार्यवाहक स्वास्थ्य निरीक्षक अभिषेक मीणा समेत अन्य लोग मौजूद रहे। ईओ फतेह सिंह का कहना है कि सीज किए प्रतिष्ठान, भवन से छेड़छाड़ या अन्य कोई गतिविधि की जाती है तो उसके विरुद्ध पुलिस कार्रवाई की जाएगी।