Home Rajasthan News Behror राजकीय विद्यालय के बच्चों से भरा टेंपो पलटा, आधा दर्जन बच्चे घायल

राजकीय विद्यालय के बच्चों से भरा टेंपो पलटा, आधा दर्जन बच्चे घायल

0

न्यूज़ चक्र बहरोड़। कोटपूतली-बहरोड़)। बहरोड़ उपखंड के भगवाड़ी खुर्द गांव में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भगवाड़ी खुर्द के बच्चों को लेकर जा रहा एक टेंपो अचानक बेकाबू होकर पलट गया।

screenshot 2025 08 18 14 58 56 71 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e72001831554432394811

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टेंपो तेज रफ्तार में था, तभी अचानक चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और वाहन पलट गया। हादसे में करीब आधा दर्जन बच्चे घायल हो गए। उन्हें तुरंत नजदीकी सरकारी व निजी अस्पतालों में भर्ती करवाया गया, जहाँ उनका उपचार जारी है।

घटना की जानकारी मिलते ही स्कूल स्टाफ और बच्चों के परिजन अस्पताल पहुंचे और डॉक्टरों से बच्चों की चोटों के बारे में जानकारी ली। फिलहाल सभी घायल बच्चों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। हादसे के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version