Home SPORTS Hardik Pandya In GT | गुजरात टाइटंस ने नहीं छोड़ा हार्दिक पंड्या...

Hardik Pandya In GT | गुजरात टाइटंस ने नहीं छोड़ा हार्दिक पंड्या का साथ, ये है GT टीम की रिलीज और रिट…

0

Hardik Pandya IPL 2024 Gujarat Titans
हार्दिक पंड्या (PIC Credit: X)

नई दिल्ली: गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) को लेकर अपने रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में रिटेन किए गए खिलाड़ियों में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) का भी नाम है। जिससे साफ़ होता है कि हार्दिक पंड्या गुजरात (Hardik Pandya In GT) के साथ ही बने हुए हैं। यानी 2024 में वह गुजरात की कप्तानी करते आईपीएल में नज़र आएंगे। 

दरअसल, कई दिनों से यह अटकलें थी कि हार्दिक पंड्या को मुंबई इंडियंस दोबारा अपनी टीम में शामिल कर सकते हैं। लेकिन, इन सभी अटकलों पर विराम लग चुका है। हार्दिक पंड्या को गुजरात टाइटंस ने अपनी टीम में भी बनाए रखने का फैसला किया है। हालांकि, हार्दिक का ट्रेड अभी भी हो सकता है। क्रिकइंफो की मानें तो अभी भी ट्रेड विंडो खुली हुई है, लेकिन अब प्लेयर्स की अदला-बदली ही हो सकती है। 

यह भी पढ़ें

गुजरात ने आठ खिलाड़ियों को रिलीज किया

यश दयाल, केएस भरत, शिवम मावी, उर्विल पटेल, प्रदीप सांगवान, ओडियन स्मिथ, अल्जारी जोसेफ और दासुन शनाका।

गुजरात टाइटंस रिटेन लिस्ट

हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, केन विलियम्सन, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, ऋद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, जयंत यादव, दर्शन नालकांडे, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, आर साई किशोर, मोहित शर्मा, नूर अहमद, राशिद खान।    


PC : enavabharat
News Chakra

Exit mobile version