Home Rajasthan News Kotputli कोटपूतली: मंदिर भूमि पर अवैध खनन अतिक्रमण हटाने की मांग, गृहमंत्री ने...

कोटपूतली: मंदिर भूमि पर अवैध खनन अतिक्रमण हटाने की मांग, गृहमंत्री ने दिया आश्वासन

0

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। राजस्थान के कोटपूतली स्थित पाना देवी महिला महाविद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान राज्य गृहमंत्री जवाहर सिंह बेढम को सामाजिक कार्यकर्ता राधेश्याम शुक्लावास के नेतृत्व में एक ज्ञापन सौंपा गया। इस ज्ञापन में खनन माफिया द्वारा मंदिर भूमि पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाने की मांग की गई। मंत्री महोदय ने इस मुद्दे पर शीघ्र और ठोस कार्रवाई का आश्वासन दिया।

मंदिर भूमि पर अवैध खनन अतिक्रमण हटाने की मांग

खनन माफिया का अवैध अतिक्रमण और प्रशासन की लापरवाही

राधेश्याम शुक्लावास ने बताया कि खडब गांव के मंदिर भूमि (खसरा नंबर 517 और 1044) पर खनन माफिया ने जबरन कब्जा कर रखा है। तहसीलदार ने अवैध कब्जे को हटाने के आदेश पहले ही जारी कर दिए थे, लेकिन प्रशासन की निष्क्रियता के कारण अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई। 

प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कभी जेसीबी मशीन उपलब्ध न होने, कभी अत्यधिक वर्षा, और कभी पुलिस बल की कमी का बहाना बनाकर इस कार्रवाई को टाला जा रहा है। समाजसेवी राधेश्याम शुक्लावास ने इस मामले को लेकर जिला कलेक्टर, एसडीएम और तहसीलदार को कई बार लिखित ज्ञापन सौंपे हैं, लेकिन अब तक सिर्फ खानापूर्ति की गई है। 

मंदिर भूमि को गौशाला को सौंपने की मांग

राधेश्याम शुक्लावास ने मांग की है कि मंदिर भूमि को खडब गांव के बड़े मंदिर में संचालित गौशाला को सुपुर्द किया जाए, ताकि यह भूमि गौमाता के संरक्षण और सेवा के लिए इस्तेमाल हो सके। 

गृहमंत्री का ठोस आश्वासन

इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए गृहमंत्री जवाहर सिंह बेढम और हंसराज पटेल ने कहा कि मंदिर भूमि जल्द ही माफिया से मुक्त कराई जाएगी। सरकार का स्पष्ट निर्देश है कि मंदिर भूमि से भू-माफिया को हटाया जाए, लेकिन स्थानीय प्रशासन इस दिशा में धीमी गति से कार्य कर रहा है। मंत्री ने जनता को आश्वस्त किया कि इस मामले में जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई होगी। 

मंदिर भूमि से कब्जा हटाने की मांग हुई मुखर

कोटपूतली में मंदिर भूमि पर खनन माफिया के अवैध कब्जे को हटाने की मांग जोर पकड़ रही है। सामाजिक कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए और मंदिर की जमीन को गौशाला के संरक्षण में देना चाहिए। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि सरकार द्वारा दिए गए आश्वासन पर अमल कब तक होता है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version