स्थानीय कस्बे के एसजीएन हॉस्पिटल परिसर पावटा में आगामी रविवार, 18 जनवरी को टीम महेश यादव के तत्वाधान में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। शुक्रवार को शिविर का पोस्टर विमोचन महंत मंगलदास महाराज द्वारा किया गया।

पोस्टर विमोचन के अवसर पर महंत मंगलदास महाराज ने कहा कि रक्तदान महादान है, इससे अनेक जरूरतमंदों का जीवन सुरक्षित होता है। समाज में सेवा की भावना और प्रेरणा बढ़े, यही इस शिविर का उद्देश्य होना चाहिए।

कार्यक्रम के संयोजक विकास यादव ने बताया कि शिविर में युवाओं को अधिक से अधिक जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। आयोजन टीम का लक्ष्य अधिकतम यूनिट रक्त एकत्र कर जरूरतमंदों तक पहुंचाना है। मेडिकल टीम की मौजूदगी में संपूर्ण प्रक्रिया सुरक्षित व सुव्यवस्थित तरीके से होगी।

शिविर में स्थानीय युवाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं, चिकित्सा स्टाफ तथा विभिन्न संगठनों के शामिल होने की संभावना जताई गई है। टीम महेश यादव ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर रक्तदान कर मानव सेवा में भागीदारी निभाएं।



