
न्यूज चक्र (रमेशचंद्र) मुण्डावर क्षेत्र के गाँव मोलावास मे शनिवार को महेश कम्प्यूटर्स में बालिकाओं और महिलाओं को निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण का भीमराज यादव जिला पार्षद,नरेन्द्र कुमार यादव पूर्व सरपंच, रविन्द्र यादव समाजसेवी ने फीता काटकर सरस्वती की प्रतिमा समक्ष दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया और निःशुल्क पुस्तकों का वितरण किया गया।

सेंटर संचालक महेश कुमार द्वारा पूर्व में पास होने वालों बच्चों को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। साथ ही बच्चों को कम्प्यूटर कौशल में निपुणता हाशिल करने के लिए प्रेरित किया। ताकि बच्चों को आई टी के क्षेत्र में नए अवसर प्राप्त हो। उद्घाटन समारोह में नरेश, बिजेन्द्र, संदीप, सौरव, वीएलई रविना, रिया, रितिका, नेहा, वर्षा, हिमांशी, नित्या, कोमल, हेमलता, कुमकुम, एकता, सपना, सुशीला, पूनम आदि उपस्थित रहे।
