शाहजहांपुर थाना क्षेत्र में टोल प्लाजा पर हुए मारपीट एवं जानलेवा हमले के प्रकरण में फरार चल रहा वांछित आरोपी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। करीब ढाई माह से पुलिस की पकड़ से बाहर जगत गुर्जर (28) पुत्र पतराम गुर्जर, निवासी काली पहाड़ी थाना नीमराना को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन भी जप्त किया है।

जिले में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से कोटपूतली-बहरोड़ जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई के निर्देश पर कार्रवाई की गई। इस ऑपरेशन को नीमराना के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेश खींची एवं डीएसपी सुश्री चारुल गुप्ता के सुपरविजन में तथा थाना प्रभारी प्रकीता के नेतृत्व में गठित टीम ने अंजाम दिया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी ने अपने साथियों के साथ टोल प्लाजा शाहजहांपुर पर मारपीट की घटना को अंजाम दिया था। प्रकरण में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।



